बूंद बूंद पीने का पानी के लिए तरस रहे मवई गांव के अनुसूचित बस्ती के ग्रामीण

 बूंद बूंद पीने का पानी के लिए तरस रहे मवई गांव के अनुसूचित बस्ती के ग्रामीण



बांदा - शहर मुख्यालय के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग अनुसूचित जाति बस्ती में  लगभग एक सप्ताह से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है , लोगों  की मानें तो पेयजल आपूर्ति सप्लाई जमालपुर से संचालित है मगर वहां के  पंम्प संचालक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते , तय समय पर जानबुझकर पंम्प से गांव के लोगों के लिए पानी नहीं छोडा जाता है, दलित बस्ती के मोहल्ले के कुछ हिस्सों मे थोड़ा थोड़ा पानी गंदा पानी जरूर आता है, जिसको पी रहे ग्रामीण बीमारी के शिकार हो रहे हैं, मगर ऊंची बस्ती आर्यावर्त बैंक के आसपास व गाव के और कुछ मोहल्ले में पानी ही नहीं पहुंच पा रहा है, इस समस्या को ग्रामीणों ने जेई ,व अन्य अधिकारियों को बताया गया है,मगर अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं,  ये संबंधित अधिकारियों कि लापरवाही कहे या फिर 

फिलहाल वहीं स्थानीय संजीवन वर्मा ने बताया कि पेयजल योजना के नये कार्य योजना में काम करने वाली जेसीबी मशीन ने बस्ती के पाइप लाइन तोड़कर फेंक दिया है , इस प्रकरण को जेई सहित अन्य अधिकारी को भी बताया गया है मगर इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है,

अगर ऐसा ही रवैया पेयजल आपूर्ति सप्लाई की बनी रही तो बहुत जल्दी ही इस प्रकरण को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को अवगत कराया जायेगा। मामला शहर मुख्यालय  तहसील सदर के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव का

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र