बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
डीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर।एक पीड़ित परिवार ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है।पीड़ित परिवार ने कहा कि मेरी बेटी को घर से मेला दिखाने के लिए बेटी के जेठ व देवर साथ में ले गया थे।उसके बाद बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिया था।पुलिस ने इस मामले में जेठ का नाम हटा दिया।जिसके बाद आरोपियों के द्वारा परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेरी बेटी की शादी दो साल पहले राधा नगर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले छोटू लोधी के साथ हुआ था।6 माह पहले दामाद दुबई चला गया।15 जनवरी के दिन बेटी के ससुराल से जेठ पुत्तन लोधी और देवर ननकू लोधी शाम को घर आये और मेला दिखाने के लिए बेटी को बाइक से लेकर चले गए।
बेटी का शव 20 जनवरी के दिन ललौली थाना क्षेत्र के बस्तापुर गांव के राकेश गुप्ता के अर्धनिर्मित मकान के बाहर सीवर टैंक में नग्न अवस्था में मिला था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेटी के बाद सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर और ईंट से सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दिया गया था।पुलिस ने इस मामले में जेठ पुत्तन और देवर ननकू लोधी सहित अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था।बाद में थाना पुलिस ने जेठ का नाम हटा दिया और खुलासा करते हुए कूछ लोगो को पकड़कर जेल भेजने की कार्यवाही कर दिया था।
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जेठ पुत्तन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी जेठ का छोड़ दिया और ननकू को भी गिरफ्तार नही किया गया है।मालूम पड़ा है कि इस मामले में दामाद जो दुबई में है उसने मेरी बेटी की हत्या की साजिश रचा है।आरोपियों के द्वारा जान माल की धमकी दी जा रही है।हमारी मांग है कि पति छोटू,जेठ पुत्तन और देवर ननकू को गिरफ्तार किया जाए।