रुमा में भाजयुमो ने आयोजित किया नमो नव मतदाता सम्मेलन

 रुमा में भाजयुमो ने आयोजित किया नमो नव मतदाता सम्मेलन




कानपुर।भाजपा युवा मोर्चा कानपुर दक्षिण के नेतृत्व में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन  रूमा के आई टी में आयोजित हूवा जिसमे कार्यक्रम सयोजक जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला के द्वारा किया गया।

 मुख्य अतिथि राकेश तिवारी और विशिष्ट अतिथि विनय मिश्रा उपस्थि रहे कार्य क्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित गुप्ता ने किया कार्य क्रम में एली डी टीवी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने सभी युवाओं को संबोधित किया उन्होंने जो युवा पहली बार वोट कर रहे हैं उन सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक वोट बहुत कीमती है आपका एक वोट आज राम मंदिर बनवाया आपका एक वोट धारा 370 हटाई आपका एक वोट बहुत ही कीमती है हमारी प्राथमिकता युवाओं से है बहुत जल्द एक करोड़ घरों में सौर ऊर्जा लगाने का कार्य पूरा किया जाएगा यही आपका एक वोट विकास के लिए कार्य करेगा आने वाले समय में आप सबको सोचना है और सभी नवयुवक मतदाताओं से अपील है कि मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलकर अपने बूथ पर जाकर वोट जरूर डालें और इस कार्यक्रम में 3000 युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नंबर 78200 78200 डायल करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और इस प्रकार के आयोजन युवा मोर्चा के द्वारा पूरे देश में चलाए गए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश तिवारी विनय मिश्रा अंकित गुप्ता रानू शुक्ला के आई टी के डायरेक्टर  वासनी आशीष गुप्ता जी पुत्तू अवस्थी  उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र