ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त कराने की किया मांग

 ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त कराने की किया मांग




फतेहपुर।ग्राम चकहैबतपुर मजरे हरदौली के ग्रामीणों ने कब्रिस्तान से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की आज बिंदकी तहसील दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र मे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव की गाटा सं० 84 रकबा 0.2590 हे० जो स्व० याकूब बेग दर्ज कागजात से अधिक है तथा आने जाने का रास्ता कब्रिस्तान से बना हुआ है। गाटा सं० 82 रकबा 0.3740 हे0 भी कब्रिस्तान की सुरक्षित भूमि दर्ज कागजातों है। गाटा स० 84 व 82 का हिस्सा जानते हुए आजादी के समय से उक्त भूमि / कब्रिस्तान पर मुर्दे दफन किए जा रहे है। वर्तमान समय में गाटा सं० 84 के रकये से अधिक भूमि में 100 कब्रों से अधिक संख्या में कब्रे बनी हुयी है। वहां आज भी मुदों को दफन किया जाता है गाटा सं० 82 कब्रिस्तान का अंश गाटा सं० 84 में मिला हुआ है। दिनांक 08.09.2021 को लेखपाल व स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में खतौनी में दर्ज रकबा के आधार पर गाटा सं० 82 व 84 की पैमाइस कर चिन्हित व सीमांकन करा दिया गया था। गत 30 जनवरी 2024 को सज्जन बेग द्वारा गाटा सं० 84 से अधिक भूमि जो कब्रिस्तान के लिए सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत  31 जनवरी 2024 को  उपजिलाधिकारी से की गयी थी। इस पर गांव में भारी विवाद हो गया है व शिकायतकर्ताओं पर धारा 107/116 की कार्यवाही हुई व सज्जन बेग पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न हुई और न ही कब्जा हटवाया शिकायत कर्ता ने उच्चाधिकारियो व पुलिस की मौजूदगी में स्थलीय निरीक्षण कराकर संयुक्त टीम द्वारा पैमाइस कराकर कब्रिस्तान की भूमि को सज्जन बेग पुत्र जग्गन बेग द्वारा किए गए अतिकमण से मुक्त कराये जाने का आदेश किए जाने की मांग की है


अवैध कब्जा हटाए जाने की जिलाधिकारी से लगाई गुहार


बिदकी फतेहपुर। पूनम पत्नी रामकरन निवासी बडा हार ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की आज जिलाधिकारी को तहसील समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर मांग किया है।पूनम ने बताया कि 27 जनवरी 2015 को पप्पू व पिंटू  पुत्रगण मुन्नीलाल निवासी बड़ाहार   पर०व तहसील बिन्दकी फतेहपुर की गाटा सं० 143/0.1500 हे० का 1/4 भाग रकबा 0.0375 हे० का बैनामा कराया था जिसका नामान्तरण आदेश  तहसीलदार के न्यायालय से पारित कर दिया गया था तथा  आपत्तिकर्तागण  ने उक्त    आदेश के विरुद्ध न्यायालय सिविल जज (सी० डि0) एफ० टी० सी० फतेहपुर के न्यायालय में वाद घोषित किया था जिस पर न्यायालय द्वारा आदेश भी पारित कर दिया गया है। भाइयालाल व बाबू पुत्रगण मानिया जबरन दबंगाई के बल पर  भूमि पर कब्ज़ा किये है हल्फा लेखपाल व राजस्व निरीक्षक  व थाना अध्यक्ष औंग को आदेशित कर  भूमि पर अवैध कब्जा को हटाया जाना आवश्यक    है। 

क्रय की गयी भूमि बड़ाहार पर०व तहसील बिन्दकी फतेहपुर गाटा सं० 142/0.01500 हे0 1/4 2014 भाग रकबा 0.0375 हे0 पर जबरन दबंगाई के बल पर किये गये अवैध कब्जे को खाली कराये जाने हेतु हल्फा लेखपाल /राजस्व निरीक्षक तथा थाना अध्यक्ष  औंग को आदेशित किये जाने की मांग किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र