जिलाधिकारी ने भूगर्भ जल दोहन को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश

 जिलाधिकारी ने भूगर्भ जल दोहन को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश




बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में भूगर्भ जल विभाग प्रबन्धन अधिनियम के कियान्वयन के सम्बन्ध में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने भूगर्भ जल दोहन को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भूगर्भ जल हेतु निजी क्षेत्रों में बोरिंग व ड्रिलिंग एजेन्सी का पंजीकरण कराये जाने तथा शहरी क्षेत्रों में सभी मैरिज हालों एवं आरओ प्लांट, अस्पतालो तथा शैक्षणिक संस्थाओं का जिनके द्वारा भूजल का दोहन कर प्रयोग किया जाता है का रजिस्ट्रेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को शहरी क्षेत्रों के समस्त होटल, मैरिजलॉन एवं धुलाई सेन्टर व आरओ प्लांट संचालित करने वालों का रजिस्ट्रेशन एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को भी कृषि क्षेत्र में सिंचाई हेतु प्राइवेट नलकूपों का संचालन करने वालों एवं भूगर्भ जल का उपयोग करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराये जाने के निर्देश दियें हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन लोंर्गा के द्वारा भूगर्भ जल से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन न कराये जाने के उपरान्त भूजल का उपयोग करते हुए पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।


उन्होंने भूजल स्तर को बनाये रखने के लिए वर्षा जल संचयन के उपायों को बृहद स्तर पर किये जाने के साथ बडे भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये जाने तथा वर्षा जल संचयन के अन्य उपायों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने जनपदीय भूजल प्रबन्धन समिति का गठन करते हुए भूजल स्तर को बनाये रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में अधिशाषी अभियंता भूगर्भ जल विभाग, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र