गांजा व शराब बेंचने का विरोध करने पर पीटा

 गांजा व शराब बेंचने का विरोध करने पर पीटा



पीड़ित ने डीएम-एसपी से एफ आई आर दर्ज किए जाने की लगाई गुहार


फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बसफरा पोस्ट देवरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसने गांजा व शराब बिक्री का विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर जान-माल की धमकी दी। पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

ग्राम बसफरा गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र धर्मपाल ने बताया कि उसने कुछ माह विनोद यादव निवासी ग्राम बसफरा से अवैध रूप से गांजा व शराब बेंचने का विरोध किया था। तब वह उसे जान से मारने की धमकी देकर बाहर चला गया था। अब वह फिर गांव वापस आ गया है। 23 फरवरी की रात्रि को वह खजुरिया से बसफरा जा रहा था तभी विनोद यादव व उसके साथ आठ अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी रूकवाई और विनोद यादव व उसके साथियों ने तमंचा व धारदार हथियार लहराते हुए उसके साथ मारपीट की और धमकी देकर चले गए। तत्पश्चात विनोद ने फिर उसको फोन करके गाली-गलौज की। जिसकी आडियो भी उसके पास है। पीड़ित ने डीएम एसपी से एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई करते हुए जाल-माल की रक्षा किए जाने की गुहार लगाई है।

-----------------------------------------------------------------------------------

तीन दिन से गायब युवक का सिर कटा शव बरामद 


घटनास्थल का एसपी ने निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के दिए निर्देश


खागा/फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमौरी स्थित महन्ना ऊसर में एक युवक का शव मिलने से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेकर घटना का शीघ्र खुलासा करके अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इब्राहिमपुर मजरे जगजीवनपुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार 18 वर्ष पुत्र बच्चीलाल पटेल की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव को सेमौरी के जंगल में छिपाकर फरार हो गए। बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों ने जाकर शिनाख्त किया था। तभी पुलिस को सूचित किया था। वहीं मृतक के भाई जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि भाई शाम 10 बजे से घर से बिना बताए चला गया था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गयी थी। जैसे ही सुबह समय लगभग 10 बजे जानकारी हुई तो मौके पर जाकर शव का पहचान किया। सिर कटा हुआ था और बाड़ी के एक हिस्से को जानवर भी नोच रहे थे। जींस पैंट काली लाल फूल सर्ट, काली जैकेट खून से सनी मिलने पर पहचान की है। बताया कि भाई को किसी ने फोन कर बुलाया था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई हैं। जीतेन्द्र, धर्मेंद्र व नरेन्द्र कुमार सबसे छोटा था। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव के जंगल में एक 19 वर्षीय युवक का शव मिला है जो अपने घर से 25 तारीख से लापता था। घर वालों की तरफ से सूचना मिली है। जंगल से शव बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और विभिन्न पहलुओं द्वारा छानबीन की जा रही है। पांच टीमें गठित कर खुलासे के लिए लगाई गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

----------------------------------------------------------------------------------

आकाशीय बिजली गिरने से वृद्धा की मौत

फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेंहदिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 63 वर्षीय एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल यादव ने बताया कि तहसील प्रशासन ने परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मृतका के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार चित्रकूट जनपद के वार्ड नं. 18 कच्ची छावनी कर्वी निवासी संध्या भरतपुरी पत्नी उत्तम प्रसाद चांदपुर थाना क्षेत्र के मेंहदिया गांव आई थी। सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से संध्या उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर आस-पास के लोगों ने उसे उपचार के लिए जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर तहसील प्रशासन अस्पताल पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

------------------------------------------------------------------------------------

अलग-अलग स्थानों पर दो ने फांसी लगाकर दी जान

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सोमवार की देर शाम दो लोगों ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के अमौरा गांव निवासी स्व. कृष्ण गोपाल सिंह का 33 वर्षीय पुत्र चेतन सिंह ने सोमवार की रात संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक के परिजनों ने घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इसी प्रकार बकेवर थाना क्षेत्र के क्योटरा मजरे बेंता गांव निवासी स्व. जयराम के 35 वर्षीय पुत्र पुत्तीलाल ने सोमवार की रात लगभग नौ बजे घर के अंदर पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक पुत्तीलाल के चेचेरे भाई सुभाष ने बताया कि सात वर्ष पूर्व विद्यावती नामक महिला को बिना शादी किए घर में रखे था। बताते हैं कि पांच दिन पूर्व विद्यावती व उसकी बहन ने उसके भाई को जमकर मारापीटा था। जिसके डर की वजह से वह घर से बाहर चला गया था। सोमवार की शाम सात बजे वह घर आया और किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों बहनों ने उसके भाई की गला दबाकर हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-----------------------------------------------------------------------------------

संदिग्ध हालत में युवक की मौत

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के ग्राम मदरियापुर के समीप सोमवार की देर शाम रोडलाइट में मजदूरी कर रहे 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लालीपुर गांव निवासी स्व. कल्लू का पुत्र मोहनलाल शादी समारोह में रोड लाइट लेकर चलता था। सोमवार की शाम दरियापुर गांव में रोड लाइट ले जाने के दौरान अचानक वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई किशन ने बताया कि मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।

----------------------------------------------------------------------------------

गलत इलाज से युवक की मौत, हंगामा

फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पताल में सोमवार की शाम इलाज के दौरान 45 वर्षीय युवक की मौत पर परिजनों ने हंगामा काटते हुए चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के जवाहरपुर गांव निवासी जोधा प्रसाद का पुत्र इंद्रजीत की सोमवार की शाम लगभग चार बजे अचानक तबियत खराब हो गई। जिस पर परिजन उसे बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तभी कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के मामा राजू ने बताया कि चिकित्सक ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसके भांजे की मौत हुई है।

टिप्पणियाँ