मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मतदान/मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न
फतेहपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता, निर्विघ्न रूप से संपादित कराने हेतु दिन शनिवार को विकास भवन सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती के पर्यवेक्षण एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में मतदान/मतगणना के लिए मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सलीम खान द्वारा ईवीएम से मतदान प्रक्रिया, पार्टी रवानगी से मतदान कराने तक का बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिए गए कि प्रशिक्षण को संवेदनशीलता के साथ बारीकी समझ ले ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में लगाए गए कार्मिकों को भलीभांति प्रशिक्षण दिया जा सके और मतदान/मतगणना में दिक्कत न हो सके। प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक देखे और सीखे यदि कही समझ में न आए तो सवाल करके दोबारा पूंछकर अपनी शंका का समाधान अवश्य कर ले।
इस प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदेल परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय, उपायुक्त उद्योगचन्द्रभान सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला उद्यान अधिकारी, मास्टर ट्रेनर सलीम खान सहित मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।