दहेज़ मुक्त शादी कर उपहार में पौधे लेकर कराई विदाई

 दहेज़ मुक्त शादी कर उपहार में पौधे लेकर कराई विदाई


 

लोग इस कार्य की कर रहे हैं सराहना



बिन्दकी,फतेहपुर। अमौली कस्बे के एक युवक ने बिना दहेज लिए शादी कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जहां आज समाज में दहेज के कारण गरीब माता-पिता अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पाते, हर साल दहेज के कारण जाने कितनी बेटियां सामाजिक प्रताड़ना झेलती है और उनके माता-पिता शादी में अत्यधिक खर्च कर क़र्ज़ में डूब जाते हैं, फिर भी कुछ दहेज लोभियों को खुश नहीं कर पाते हैं। लेकिन एक युवक ने दहेज मुक्त शादी करके समाज को सकारात्मक संदेश दिया है। 

आपको बता दें कस्बे निवासी कवि ज्ञानेंद्र प्रकाश का विवाह 11 मार्च को फतेहपुर के ताम्बेश्वर नगर में वीरेंद्र साहू की पुत्री आरती साहू के साथ सकुशल संपन्न हुआ। जहां विवाह में उन्होंने आए हुए बारातियों के लिए केवल एक-एक पौधे उपहार स्वरूप लिए, इसके पूर्व तिलक कार्यक्रम में उन्हें दी जा रही अत्यधिक नगद धनराशि वापस करके बिना दहेज के शादी करने का निश्चय किया और दहेज के रूप में मात्र ग्यारह रुपए और पांच पौधे लिए। दूल्हा बने ज्ञानेंद्र प्रकाश एक कवि हैं जो मंचों में कविताएं पढ़ते हैं इसके अलावा सोने चांदी के आभूषणों के व्यापारी हैं। इनके पिता ओम प्रकाश साहू का निधन इनके बचपन में ही हो गया था, जिससे उनका जीवन संघर्षो से भरा रहा। उन्होंने बताया कि समाज में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार को देखते हुए, पहले ही प्रण कर लिया था कि वह दहेज मुक्त विवाह करेंगे। पौधे लेने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि उनकी मां शोभा देवी पर्यावरण प्रेमी है। उन्होंने अपने घर पर ही बहुत बड़ा बगीचा तैयार कर रखा है,जिस पर फलदार तथा फूलदार वृक्ष और पौधे लगे हैं, उनका मानना है कि हर अतिथि जब अपने घरों तथा आसपास में एक-एक पेड़ लगाएगा तो पर्यावरण को बहुत लाभ होगा जब पेड़ फलदार बनेंगे तो उनके फलों का लाभ लंबे समय तक लिया जा सकेगा। ज्ञानेंद्र प्रकाश द्वारा उठाए गए इस कदम की प्रशंसा हर व्यक्ति कर रहा है। वहीं कवि ज्ञानेंद्र प्रकाश के इस कार्य को देखकर उनके ससुराल पक्ष व बरातियों ने उनका आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र