छ महीने के बच्चे के लिए किया संस्था के सदस्य ने रक्तदान फतेहपुर।इमरजेंसी केस में जिले के प्राइवेट अस्पताल जे के चिल्ड्रेन में एडमिट बेबी कृष्णा पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम पैगम्बरपुर निवासी है बच्चे को रक्त की कमी के चलते डॉक्टर ने 120 एम एल , एबी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई , बच्चे के तीमारदार काफी परेशान थे क्योंकि उनके परिवार में किसी का रक्त बच्चे से नही मिल रहा था ,जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को लगते है केस वेरिफाई कर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के ग्रुप में डाला गया ,जिस पर के ग्रुप के सदस्य शिव गुप्ता निवासी देवीगंज फतेहपुर ने कहा मेरा रक्त समूह बच्चे से मिलता है हम रक्तदान के लिए तैयार है और देर न करते हुए आभा रक्तकेन्द्र पहुचे जहा शिव गुप्ता ने बच्चे के लिए अपना पाचवा रक्तदान किया ,टीम की सेवा भाव को देखते हुए बच्चे के पिता रामबाबू ने रक्तदान किया जिससे संस्था आगे भी जरूरतमंद की मदद करती रहे। इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गौरव पाल व रक्तकेन्द्र से श्याम मोहन तिवारी उपस्थित रहे।

 छ महीने के बच्चे के लिए किया संस्था के सदस्य ने रक्तदान 


फतेहपुर।इमरजेंसी केस में जिले के प्राइवेट अस्पताल जे के चिल्ड्रेन में एडमिट  बेबी कृष्णा पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम पैगम्बरपुर  निवासी है  बच्चे को रक्त की कमी के चलते डॉक्टर ने 120 एम एल , एबी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई , बच्चे के तीमारदार काफी परेशान थे क्योंकि उनके परिवार में किसी का रक्त बच्चे से नही मिल रहा था ,जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को लगते है केस वेरिफाई कर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के ग्रुप में डाला गया ,जिस पर के ग्रुप के सदस्य शिव गुप्ता निवासी देवीगंज फतेहपुर ने कहा मेरा रक्त समूह बच्चे से मिलता है हम रक्तदान के लिए तैयार है और देर न करते हुए आभा रक्तकेन्द्र पहुचे जहा शिव गुप्ता  ने बच्चे के लिए अपना पाचवा रक्तदान किया ,टीम की सेवा भाव को देखते  हुए बच्चे के पिता रामबाबू ने रक्तदान किया जिससे संस्था आगे भी जरूरतमंद की मदद करती रहे।

इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गौरव पाल व रक्तकेन्द्र से श्याम मोहन तिवारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र