अनियंत्रित बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल, डॉक्टर ने किया रेफर
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में बाइक सवार अनियंत्रित होकर रोड पर गिरकर घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानियों ने उसको नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरवां गाँव निवासी कमल किशोर का 20 वर्षीय पुत्र मन्नी बाइक पर सवार होकर गाजीपुर थाना क्षेत्र अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह गाजीपुर कस्बे में पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक सवार मन्नी घायल हो गया घायल अवस्था में स्थानियों ने उसको गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।