यमुना कटरी के गांवों में बारिश के साथ गिरे ओले अन्नदाता परेशान फतेहपुर।बेमौसम बरसात और ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है गेंहू चना ,लाही की खेत खलिहानों में खडी और पड़ी फसले चौपट हो गई अन्नदाता खासे चिंतित हैं असोथर विकास खंड क्षेत्र की यमुना तटवर्ती ग्राम सभा सरवल ,ऐझी ,कोटवा, धरमपुर ,ढरहरी , घाटमपुर जरौली रामनगर कौहन देईमऊ सहित कई गांवों में भयंकर बारिश के साथ जमकर ओला गिरने से किसानों के खेतों की फसलें चकनाचूर हो गई है आकस्मिक बारिश और ओला बृष्टि से किसानों की फसलों को बडा नुकसान हुआ है अन्नदाता मायूस हैं ऐझी के प्रधान सुरेंद्र दुबे कहना है कि ओला गिरने से गेहूं की फसले बर्बाद हो गई अस्सी वीघा में गेहूं की पकी फसल खड़ी थी कटाई का काम शुरु था अचानक बारिश होजाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ऐसे परिवार सदमे में है जिनके यहां लडका लड़कियों की शादी होनी है उनके अरमानों में पानी फिर गया पूरा परिवार चिंता में डूबा है कि अब लड़की के हांथ कैसे पीले होंगे साल भर की गृहस्थी का खर्च कैसे चलेगा । ऐझी के कृषक प्रेमशंकर दुबे का कहना है कि 50 वीघे में गेहूं की फसल बोई गई थी पूरी खेत में खड़ी थी खटाई का काम शुरु है ऐसे में अचानक बरसात और ओले गिरने से लाखो रुपए का नुकसान हुआ है कोटवा के किसान सुभाष सिंह का कहना है कि चना की फसल खलियान में और खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी बारिश और ओला से पूरी फसल चौपट हो गई साल भर का खर्च कैसे चलेगा क्रेडिट कार्ड की अदायगी लगान सिंचाई का कैसे भुगतान किया जाएगा।

 यमुना कटरी के गांवों में बारिश के साथ गिरे ओले अन्नदाता परेशान


फतेहपुर।बेमौसम बरसात और ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है गेंहू चना ,लाही की खेत खलिहानों में खडी और पड़ी फसले चौपट हो गई अन्नदाता खासे चिंतित हैं  असोथर विकास खंड क्षेत्र की यमुना तटवर्ती ग्राम  सभा सरवल ,ऐझी ,कोटवा, धरमपुर ,ढरहरी , घाटमपुर जरौली रामनगर कौहन     देईमऊ सहित कई गांवों में भयंकर बारिश के साथ जमकर ओला गिरने से किसानों के खेतों की फसलें चकनाचूर हो गई है आकस्मिक बारिश और ओला बृष्टि से किसानों की फसलों को बडा नुकसान हुआ है अन्नदाता मायूस हैं  ऐझी के प्रधान  सुरेंद्र दुबे कहना है कि ओला गिरने से गेहूं की फसले बर्बाद हो गई अस्सी वीघा में गेहूं की पकी फसल खड़ी थी कटाई का काम शुरु था अचानक बारिश होजाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है 

 ऐसे परिवार सदमे में है जिनके यहां लडका लड़कियों की शादी होनी है उनके अरमानों में पानी फिर गया पूरा परिवार चिंता में डूबा है कि अब लड़की के  हांथ कैसे पीले होंगे साल भर की गृहस्थी का खर्च कैसे चलेगा ।

ऐझी के कृषक प्रेमशंकर दुबे का कहना है कि 50 वीघे में गेहूं  की फसल बोई गई थी पूरी खेत में खड़ी थी खटाई का काम शुरु है ऐसे में अचानक बरसात और ओले गिरने से लाखो रुपए का नुकसान हुआ है कोटवा के किसान सुभाष सिंह का कहना है कि चना की फसल खलियान में और खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी बारिश और ओला से पूरी फसल चौपट हो गई  साल भर का खर्च कैसे चलेगा क्रेडिट कार्ड की अदायगी लगान सिंचाई का कैसे भुगतान किया जाएगा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र