यमुना कटरी के गांवों में बारिश के साथ गिरे ओले अन्नदाता परेशान फतेहपुर।बेमौसम बरसात और ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है गेंहू चना ,लाही की खेत खलिहानों में खडी और पड़ी फसले चौपट हो गई अन्नदाता खासे चिंतित हैं असोथर विकास खंड क्षेत्र की यमुना तटवर्ती ग्राम सभा सरवल ,ऐझी ,कोटवा, धरमपुर ,ढरहरी , घाटमपुर जरौली रामनगर कौहन देईमऊ सहित कई गांवों में भयंकर बारिश के साथ जमकर ओला गिरने से किसानों के खेतों की फसलें चकनाचूर हो गई है आकस्मिक बारिश और ओला बृष्टि से किसानों की फसलों को बडा नुकसान हुआ है अन्नदाता मायूस हैं ऐझी के प्रधान सुरेंद्र दुबे कहना है कि ओला गिरने से गेहूं की फसले बर्बाद हो गई अस्सी वीघा में गेहूं की पकी फसल खड़ी थी कटाई का काम शुरु था अचानक बारिश होजाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ऐसे परिवार सदमे में है जिनके यहां लडका लड़कियों की शादी होनी है उनके अरमानों में पानी फिर गया पूरा परिवार चिंता में डूबा है कि अब लड़की के हांथ कैसे पीले होंगे साल भर की गृहस्थी का खर्च कैसे चलेगा । ऐझी के कृषक प्रेमशंकर दुबे का कहना है कि 50 वीघे में गेहूं की फसल बोई गई थी पूरी खेत में खड़ी थी खटाई का काम शुरु है ऐसे में अचानक बरसात और ओले गिरने से लाखो रुपए का नुकसान हुआ है कोटवा के किसान सुभाष सिंह का कहना है कि चना की फसल खलियान में और खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी बारिश और ओला से पूरी फसल चौपट हो गई साल भर का खर्च कैसे चलेगा क्रेडिट कार्ड की अदायगी लगान सिंचाई का कैसे भुगतान किया जाएगा।

 यमुना कटरी के गांवों में बारिश के साथ गिरे ओले अन्नदाता परेशान


फतेहपुर।बेमौसम बरसात और ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है गेंहू चना ,लाही की खेत खलिहानों में खडी और पड़ी फसले चौपट हो गई अन्नदाता खासे चिंतित हैं  असोथर विकास खंड क्षेत्र की यमुना तटवर्ती ग्राम  सभा सरवल ,ऐझी ,कोटवा, धरमपुर ,ढरहरी , घाटमपुर जरौली रामनगर कौहन     देईमऊ सहित कई गांवों में भयंकर बारिश के साथ जमकर ओला गिरने से किसानों के खेतों की फसलें चकनाचूर हो गई है आकस्मिक बारिश और ओला बृष्टि से किसानों की फसलों को बडा नुकसान हुआ है अन्नदाता मायूस हैं  ऐझी के प्रधान  सुरेंद्र दुबे कहना है कि ओला गिरने से गेहूं की फसले बर्बाद हो गई अस्सी वीघा में गेहूं की पकी फसल खड़ी थी कटाई का काम शुरु था अचानक बारिश होजाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है 

 ऐसे परिवार सदमे में है जिनके यहां लडका लड़कियों की शादी होनी है उनके अरमानों में पानी फिर गया पूरा परिवार चिंता में डूबा है कि अब लड़की के  हांथ कैसे पीले होंगे साल भर की गृहस्थी का खर्च कैसे चलेगा ।

ऐझी के कृषक प्रेमशंकर दुबे का कहना है कि 50 वीघे में गेहूं  की फसल बोई गई थी पूरी खेत में खड़ी थी खटाई का काम शुरु है ऐसे में अचानक बरसात और ओले गिरने से लाखो रुपए का नुकसान हुआ है कोटवा के किसान सुभाष सिंह का कहना है कि चना की फसल खलियान में और खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी बारिश और ओला से पूरी फसल चौपट हो गई  साल भर का खर्च कैसे चलेगा क्रेडिट कार्ड की अदायगी लगान सिंचाई का कैसे भुगतान किया जाएगा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र