रिंद नदी में डूब कर वृद्ध की हुई मौत

 रिंद नदी में डूब कर वृद्ध की हुई मौत



परिजनों में मचा हड़कंप रो-रो कर हुए बेहाल


बिंदकी फतेहपुर।घर से खेतों की ओर निकला वृद्ध रिंद नदी में डूब गया परिजनों व ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की तो गांव से दूर दूसरे गांव के समीप नदी में शव मिला। शव मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो रो बकर बेहाल हो रहे थे वहीं परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

 जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी वृद्ध छेदा लाल निषाद उर्फ छेद्दू उम्र 70 वर्ष गांव से दूर खेतों में गया था तभी रिंद नदी के किनारे जाने पर अचानक पैर फिसल जाने से वह नदी में डूब गया जब वह वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजन व ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू किया इसके बाद वृद्ध का शव गांव से दूर नरेचा गांव के समीप रिंद नदी में मिला। इस मामले में परिजन ऑन ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दिया और अंतिम संस्कार कर दिया।

टिप्पणियाँ