जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा व्दारा तहसील स्तर पर पराविधिक स्वंय सेवक के 20 पदों पर नियुक्ति हेतु आमंत्रित किये आवेदन पत्र

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा व्दारा तहसील स्तर पर पराविधिक स्वंय सेवक के 20 पदों पर नियुक्ति हेतु आमंत्रित किये आवेदन पत्र



बाँदा -  अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय बांदा श्रीपाल सिंह ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा व्दारा तहसील स्तर पर शासकीय योजनाओ एवं प्राधिकरण की योजनाओं को जनमानस तक पहुँचाने हेतु पराविधिक स्वंय सेवक (मुख्यालय एवं तहसील स्तर) के 20 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। पी०एल०वी० के पदों पर आवेदन पत्र दिनांक23-05-2024 की सायं तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए०डी०आर० भवन, दीवानी न्यायालय परिसर-बांदा में जमा किये जा सकते हैं। पराविधिक स्वंय सेवक की नियुक्ति एक वर्ष के कार्यकाल के लिए होगी। पराविधिक स्वंय सेवक को कोई भी वेतन देय नहीं है। केवल समय-समय पर निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा। 


अतः पराविधिक स्वंय सेवकगण (पी०एल०वी०) की नियुक्ति के लिए पराविधिक स्वयं सेवक योजना-2009 व 2011 के अंतर्गत पराविधिक स्वयं सेवक के चयन हेतु निम्नलिखित मानक दिये गये हैं। अतः उक्त स्कीम को ध्यान में रखते हुये पराविधिक स्वयं सेवक का चयन किये जाने हेतु निम्नलिखित व्यक्तियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। 

जैसे:-

1. शिक्षक (सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मिलित)

2. सेवानिवृत राज्य / केन्द्रीय कर्मचारी व वरिष्ठ नागरिक 

3. एम०एस०डब्लू० छात्र व शिक्षक

4. डॉक्टर / फिजीसियन

5. छात्र एवं विधि छात्र (जब तक उनका पंजीकरण अधिवक्ता के रूप में न हुआ हो) 

6. एनजीओ की महिला सदस्य / मैत्री संगठन एवं स्वयंसेवी समिति के सदस्य

7. ऐसे सदस्य जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समिति उपयुक्त समझें 

8. ऐसा व्यक्ति जो राजनीतिक संगठन से न जुड़ा हो।

9. विशेष प्रतिभावन खिलाडी

10. विशिष्ट कलाकार

11. विलक्षण एवं प्रतिभाशाली व्यक्ति, जिसने किसी भी क्षेत्र में उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन किया हो।

12. किन्नर ।


आवेदक निर्धारित प्रारूप के साथ अपने कार्यानुभवों के बावत अभिलेखों की छायाप्रति भी दाखिल करें। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा के मुख्यालय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र