युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरौली में संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।

जानकारी के अनुसार बहरौली गांव निवासी स्व. रामदीन का पुत्र रमेश ने संदिग्ध अवस्था में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के साले रामसजीवन ने बताया कि उसका जीजा नशे का आदी था और तीन दिन पूर्व ही उसकी बहन सुमन को मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया था। जिस पर वह घर से चली गई थी और उसी दिन जीजा ने घर के अंदर फांसी लगा लिया था। आस-पास के लोगों को जब घर के पास से दुर्गन्ध आई तो इसकी जानकारी परिजनों को दी और घर वाले घर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।

----------------------------------------------------------------------------------

बाइकों की भिड़ंत में महिला समेत तीन घायल

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के बड़नपुर के समीप शनिवार की सुबह बाइकों की भिड़ंत में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां निवासी ननकऊ का पुत्र विकास (32) अपने भाई के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था जैसे ही यह लोग बड़नपुर के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे दूसरी बाइक सवार शिरोमणि पुत्र शंकर (34), बब्लू पुत्र गंगा प्रसाद (30) एवं गंगा प्रसाद की पत्नी गोमती देवी (55) घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे समाजसेवी अशोक तपस्वी घायलों को लेकर जिला चिकित्सालय आए। जहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

----------------------------------------------------------------------------------

ट्रक की टक्कर से महिला जख्मी

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा के समीप लखनऊ रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक में सवार 55 वर्षीय महिला घायल हो गई। वहीं पुत्र बाल-बाल बच गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के चखेड़ी जगदीशपुर गांव निवासी धनराज की पत्नी निशा देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर हुसैनगंज किसी काम से जा रही थी जब वह बेरागढ़ीवा के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे महिला घायल हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल महिला को उपचार के लिए भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

डेढ़ दर्जन पर शांति भंग की कार्रवाई

फतेहपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी चार, थरियांव पांच, हुसैनगंज तीन, बिंदकी कोतवाली प्रभारी एक, खागा कोतवाली प्रभारी तीन, गाजीपुर दो तथा औंग थानाध्यक्ष ने दो लोगांे पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।

----------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र