भट्ठा मजदूर की मौत, लू लगने की आशंका
भट्ठा मजदूर की मौत, लू लगने की आशंका
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में गुरूवार की दोपहर बाजार जा रहे भट्ठा मजदूर की अचानक हालत बिगड़ गई। जिसकी रोड किनारे ही गिरकर मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी लू लगने से मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार आलमपुर गांव निवासी केशन का 45 वर्षीय पुत्र राजेश भट्ठे में मजदूरी करता था। कल दोपहर वह बाजार करने के लिए घर से निकला था तभी रोड किनारे उसकी अचानक हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से गुजर रहे गांव के लोगों ने राकेश को देख उसके परिजनों को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी मौत लू लगने से हुई है। जो अपने पीछे पत्नी सुफला देवी, 24 वर्षीय पुत्र सुधीर व अतुल छोड़ गया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र