भट्ठा मजदूर की मौत, लू लगने की आशंका
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में गुरूवार की दोपहर बाजार जा रहे भट्ठा मजदूर की अचानक हालत बिगड़ गई। जिसकी रोड किनारे ही गिरकर मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी लू लगने से मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार आलमपुर गांव निवासी केशन का 45 वर्षीय पुत्र राजेश भट्ठे में मजदूरी करता था। कल दोपहर वह बाजार करने के लिए घर से निकला था तभी रोड किनारे उसकी अचानक हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर से गुजर रहे गांव के लोगों ने राकेश को देख उसके परिजनों को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी मौत लू लगने से हुई है। जो अपने पीछे पत्नी सुफला देवी, 24 वर्षीय पुत्र सुधीर व अतुल छोड़ गया है।