बडौरी टोल प्लाजा में अधिवक्ता के साथ हुई लूट के साथ गुंडई करते हुए जान से मारने की धमकी दी
बडौरी टोल प्लाजा में अधिवक्ता के साथ हुई लूट के साथ गुंडई करते हुए जान से मारने की धमकी दी

 फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडौरी टोल प्लाजा   के कर्मचारी व मैनेजमेंट के द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों से अवैध वसूली की जाती है अगर किसी व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो उसके जेब से पैसे छीन लेते हैं उसको मारते-पीटते हैं वह जान से मारने की धमकी देते हैं ऐसे ही एक घटना घटित हुई आज 18 /3/ 2024 को शरद तिवारी एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 31/3/24 को दोपहर 1:00 बजे अपने गांव मदोकीपुर थाना कल्यानपुर गेहूं कतरवाने अपने कर से जा रहे थे तभी टोल प्लाजा में जाम अनावश्यक टोल कर्मी लगाए थे तभी प्रार्थी  ने कहा पीली पट्टी से टोल बूथ की क्रॉसिंग यदि 10 सेकंड में नहीं होती है तो टैक्स नहीं लगेगा इस पर टोल कर्मी आग बबूला हो गए कोई भी टोल कर्मी वर्दी नहीं पहना था  ना ही अपने नाम की नेम प्लेट लगाया था केबिन के अंदर बैठा कर्मचारी गली गलौज करने लगा जिस पर प्रार्थी द्वारा मना करने पर चार-पांच कर्मचारी ग्राम गुगौली के तथा चार-पांच कर्मचारी ग्राम बडौरी के  थे जिन्होंने बताया टोल प्लाजा मैनेजमेंट ने हमको पड़ोसी गांव होने के नाते  गुण्डई के लिए ही रखा है उसी में एक कर्मचारी ने प्रार्थी  के ऊपर की जेब से ₹700 भी छीन लिया प्रार्थी के साथ वाले व्यक्ति ने वीडियो बनाना चाहा तो उपरोक्त कर्मचारियों ने कहा अगर ज्यादा वीडियो बनाने के चक्कर में पडोगे तो तुम्हारी हत्या कर लाश इसी टोल प्लाजा के साथ दफन कर देंगे उक्त घटना की शिकायत प्रार्थी ने थाना कल्यानपुर में की किंतु किसी किस्म की कार्रवाई नहीं की गई तब प्रार्थी ने दिनाक 18 /4 /2024 को जारी रजिस्ट्री शिकायती प्रार्थना पत्र  पुलिस अधीक्षक को दिया किंतु किसी किस्म की कोई कार्रवाई नहीं हुई तब प्रार्थी ने माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फतेहपुर के यहां 156(3)  सी.आर.पी.सी. के अंतर्गत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर दिनांक 8/4/2024 को उचित धाराओं की में आपराधिक मामला पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश प्रदान किया गया इस घटना को लेकर जगनायक सचान व श्री ओम गौर सिंह एडवोकेट ने बताया कि टोल प्लाजा   एक गुंण्डई का केंद्र बन चुका है जहां से पैसा लेकर गौकसी की गाड़ियां व मादक पदार्थ की सप्लाई की गाड़ियां भी अवैध धन प्राप्त कर निकाली जाती है और टोल प्लाजा में कांटे का प्रयोग नहीं किया जाता है गाड़ियां बगैर तौल के निकल जाती हैं  संदीप पाण्डेय एडवोकेट व सर्वेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि यह लड़ाई आर पार तक लड़ी जाएगी वरिष्ठ अधिकारियों व बार अध्यक्ष जी के संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराकर भ्रष्ट टोल प्लाजा  को उखाड़ फेंका जाएगा यदि टोल प्लाजा चलेगा तो नियम अनुसार ही वसूली होगी किसी किस्म की अराजकता को अधिवक्ता स्वीकार नहीं करेंगे
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र