जहानाबाद विद्युत उपकेंद्र से बकेवर फीडर में 14 घंटे से बिजली संकट, लोग परेशान
फतेहपुर। जहानाबाद विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बकेवर फीडर के दर्जनों गांवों में पिछले 14 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने के कारण गांवों में पानी की भी किल्लत हो गई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
गर्मी के इस भयंकर मौसम में बिजली न होने से लोग तड़प रहे हैं और कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है।
स्थानीय निवासी विद्युत विभाग से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील कर रहे हैं ताकि उन्हें इस संकट से राहत मिल सके।