मादक पदार्थों की बेधड़क हो रही बिक्री, जिम्मेदार विभाग मौन
फतेहपुर। मादक पदार्थों की बेधड़क हो रही है। बिक्री वही जिम्मेदार विभाग चुप्पी साधे सब नजारा देखता रहता है। वही आपको बताते चले की जनपद फतेहपुर के नौवाबाग चौराहा स्थित एक भांग के ठेके में बेधड़क तरीके से मादक पदार्थ गंजा बिकता है। वही पुलिस प्रशासन खड़ा सब देखता रहता है। वही नौवाबग चौराहा में इन दिनों गांजा जैसे जानलेवा पदार्थ की खूब हो रही हैं बिक्री वही प्रशासन की मिली भगत से भांग के ठेके में जमकर संचालित हो रहा गांजे का व्यापार! नौवाबाग चौराहा स्थित
दुकान नंबर 1, गांजा के हब में हैं तब्दील, भांग की दुकान से धड़ल्ले से बिकता रहता है गांजा वही पुलिस देखती रहती है। पूरा नजारा, युवाओं की नशों में जहर घोलने का काम कर रहा है भांग की दुकान का संचालक वही स्थानीय पुलिस और आबकारी की सेटिंग से दुकानों तक पहुंचता है गांजा स्थानीय पुलिस और आबकारी को हर महीने चढ़ाते है मोटा चढ़ावा जिसकी वजह से पुलिस बैठी है मौन सुबह से शाम तक हर वक्त दुकान में बिकता रहता है मौत का सामान
नौवाबाग चौराहा की सरकारी भांग की दुकान से बिकता है, बेधड़क गांजा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन फतेहपुर जनपद में अभियान का कोई भी असर होता नहीं दिख रहा है, नौवाबाग चौराहा की सरकारी भांग की दुकान में जमकर गांजे की बिक्री की जा रही है, दुकान के संचालक ने विभाग से कर रखी है। सेटिंग जिसके जरिए खुल्लम खुल्ला बेचता रहता है। गंजा वही अवैध तरीके से हर महीने ठेका संचालक बेचता रहता है। लाखों का गांजा वही पुलिस प्रशासन कर रही है। ठेका संचालक की पूरी मदद, वही जबकि जनपद के तेज तर्रार कप्तान सहाब ने गांजे की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए हुए है, इसके बावजूद फतेहपुर, नौवाबाग चौराहा में सरकारी भांग की दुकान से ठेकेदार मौत का सामान बेचने का काम कर रहा है, वही आज के समय में हमारे जिले का एक बड़ा युवा वर्ग इस नशे की गिरफ्त में लगातार होता चला जा रहा है