महोबा की राबिया को पार्थ गुप्ता ने बांदा में रक्तदान कर मानवता की मिसाल की पेश
महोबा की राबिया को पार्थ गुप्ता ने बांदा में रक्तदान कर मानवता की मिसाल की पेश 


बाँदा - आज शीबू नियाजी साहब ने बताया की राजदा नाम की महिला महोबा की रहने वाली है उसको वहा से बांदा मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है उसको 2 यूनिट ब्लड की अवश्यकता है 1 यूनिट तो परिवार वालो ने डोनेट कर दिया 1 यूनिट और चाहिए जिसमे तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता *पार्थ गुप्ता जी* से संपर्क किया पार्थ गुप्ता जी फौरन ही मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक पहुंचे साथ में अध्यक्ष सलमान खान और मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना भी थे जब वहा पहुंचे तो *वहा के लैब टेक्नीशियन ने बताया की भईया HIV KIT और VDRL KIT यहां पर मौजूद नही है आपको बाहर से लाना होगा और जब बाहर गए तो मेडिकल स्टोर वाले यही किट 300 रुपए की दे रहे थे जब लैब टेक्नीशियन से पूछा गया की किट कब से नही है तो बयाया गया की पिछले 3 माह से नही है तो अब क्या रक्तदाताओं को किट अपने पास से ब्लड बैंक में लेकर जाना होगा या वो मरीज जिनके पास इलाज करवाने तक का पैसा नही वो बेचारे किट खरीद के लायेगे और ब्लड लेंगे ऊपर से 4 लिफ्ट लगी हुई है सब बंद है मरीज के परिवार वालो को 3RD फ्लोर जाना होता है प्राचार्य महोदय इस विषय में दूरभाष द्वारा बर्तन की गई कृपया ध्यान दिया जाए* मरीज सीरियस था जिसकी वजह से ये डिमांड जिला अस्पताल बांदा में करवाई गई पार्थ गुप्ता जी को सेवर्स ऑफ लाइफ टीम जिला अस्पताल लेकर गई और वहा रक्तदान करवाया हम हमारी पूरी टीम सभी पार्थ गुप्ता जी के उज्वल भविष्य की कामना करती हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र