सन्दिग्ध अवस्था में युवक की हुई मौत, भाई ने ज़हर खिलाने के लगाया आरोप
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में संदिग्ध आवस्था में घर के अंदर युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी राम सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई इंद्रजीत ने बताया गांव निवासी राम पाल, लव कुश व दिनेश हमारे भाई को अपने साथ लेकर गए थे। और शराब पिलाई और शराब के साथ कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिससे घर आने के बाद उसकी मौत हो गई है।