पाई गांव के किसान की खुदकुशी मामले ने पकड़ा तूल
फतेहपुर। जिले के पाई गांव में किसान रवि करन की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर जिला अधिकारी (डीएम) के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस पार्टी की मांग है कि पूर्व खागा एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। कांग्रेस ने जिला प्रशासन की कार्रवाई को नाकाफी बताया है। बतादें कि एसडीएम की फटकार के बाद किसान रवि करन ने एक वीडियो वायरल किया था और इसके बाद खुदकुशी कर ली थी। यह मामला खागा कोतवाली के पाई गांव का है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।