लोकसभा चुनाव में करारी पराजय के बाद बहुजन समाज पार्टी मे मची खलबली
फतेहपुर। लोकसभा चुनाव में करारी पराजय झेलने वाली बहुजन समाज पार्टी मे खलबली मची हुई है। जमानत जप्त कर बैठी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप जडेजा और पूर्व जिला महामंत्री वीर प्रकाश लोधी को रात में ही पार्टी से निष्कासन का पत्र जारी हुआ और रात को ही इसका खंडन कर दिया गया। दो तरीके के यहां पत्र बसपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर दीप गौतम की ओर से जारी किए गए बताए जाते हैं। पत्र में कोरांई निवासी पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप जडेजा और शहर के सिविल लाइंस निवासी पूर्व जिला महामंत्री को पार्टी गतिविधियों में लिप्त रहने का हवाला देते हुए पार्टी से निष्कासित किया गया हालांकि यह पत्र कथित तौर पर निष्कासित किए गए दोनों नेताओं को अन्य स्रोतों से प्राप्त हुए हैं। जिला अध्यक्ष गौतम द्वारा जारी दूसरे पत्र में निष्कासन का खंडन करते हुए कहां गया है कि उनकी ओर से किसी प्रकार का निष्कासन पत्र जारी नहीं किया गया। किसी ने उनके लेटर पैड का गलत दुरुपयोग करते हुए उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर ऐसा कुचक्र रचा है। उन्होंने निष्कासन संबंधी पत्र जारी करने का खंडन किया है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में बसपा अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई। कहां जाता है कि पार्टी जिला अध्यक्ष समय से पहले बूथ स्तर पर पार्टी का गठन नहीं कर सके और उनकी स्वयं की सक्रियता बहुत कम देखी गई चुनाव प्रचार के दौरान इस प्रकार की आवाज़ सक्रिय कार्यकर्ताओं के मुख से सुनी जाती रही।