ड्राइविंग सीट पर ट्रक चालक की हुई मौत
ड्राइविंग सीट पर ट्रक चालक की हुई मौत

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा एनएचटू में हाईवे के किनारे खडे ट्रक में दो दिन से चालक की स्टेरिंग सीट पर ही बैठे-बैठे मौत हो गई। वही दूसरे ट्रक चालक द्वारा पुलिस को सूचना देने पर शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को विच्छेंदन हेतु भेजा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक की गर्मी के कारण हार्टअटैक पडने से मौत हुई है। वही पुलिस पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर गांव जलपुरा निवासी महाराज सिंह का 52 वर्षीय पुत्र धीरेन्द्र सिंह जो ट्रक चालक था बताते है की वह दो दिन पूर्व कल्यानपुर थाना के चौडगरा एनएचटू ढाबा के समीप ट्रक खडा किए हुए था उसी दौरान चालक की तबियत खराब हो जाने पर ड्राइविंग सीट पर ही उसकी मौत हो गयी दो दिन बाद एक दूसरे ट्रक चालक ने ट्रक से आ रही दुर्गध के चलते इसकी जानकारी इलाकई पुलिस को दी। जिस पर घटना स्थल पहुची पुलिस ने ट्रक का दरवाजा खोल ड्राइविंग सीट पर मृत अवस्था में चालक को कब्जे में लेकर पंचनामा कर विच्छेदन गृह भेजा है।
------------------------------------------------------------------------------------
ट्रक चालक की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
फतेहपुर। उडीसा से ट्रक लोडकर दिल्ली जाते समय खागा कोतवाली के ग्राम कटोघन टूल प्लाजा के पास हाइवे किनारे खडे ट्रक में ड्राइविंग सीट में बैठे-बैठे चालक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के थाना एदमातपुर गांव बिहारीपुर निवासी योगेन्द्र सिंह का 45 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र सिंह जो ट्रक चालक था बताते है कि उडीसा से भाडा लादकर दिल्ली जा रहा था तभी खागा कोतवाली के अर्न्तगत पडने वाले टूल प्लाजा के पास हाईवे किनारे गाडी खडी कर दिया तभी अचानक उसकी तबियत बिगड गयी और कुछ देर बाद उसकी ड्राइविंग सीट पर ही मौत हो गयी। वही पास में मौजूद अन्य ट्रक चालको ने ट्रक सीट में मृत चालक को देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विछेदन गृह भेज दिया पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई मंगल सिंह ने बताया कि जब वह उडीस से चला था तब घर फोन कर घर आने की बात कर रहा था तभी देर रात पुलिस द्वारा जानकारी मिली की उसके भाई की मौत हो गयी। मृतक अपने पीछे पत्नी अनीता देवी, पुत्री काजल 12 वर्ष, अंजली 16 वर्ष व पुत्र साहिल 14 वर्ष छोड गया।
------------------------------------------------------------------------------------
प्लास्टर करते समय मिस्त्री गिरा मौत
फतेहपुर। किशनपुर कस्बा में पुलिस आवास के निर्माण के दौरान शुक्रवार की शाम प्लास्टर करते समय मजदूर नीचे गिर पडा जिससे बुरी तरह घायल हो गया उपचार के लिए हरदो अस्पताल लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दियां जानकारी के अनुसार उतराखंड के जिला उद्यमसिंह थाना सिकरागंज गांव बरौरी निवासी मोहम्मद शहीद का तीस वर्षीय पुत्र शाहिद हुसैन जो मिस्त्री था बताते है कि वह गांव के मिस्त्री मोहम्मद कयूम के साथ किशनपुर कस्बे में पुलिस आवास का नया निर्माण हो रहा था तभी शाम को प्लास्टर करते समय अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पडा और वह घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए हरदो अस्पताल लाया गया। जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छ्रेदन गृह भेज दिया। घटना के बावत जानकारी मृतक का भाई रईस ने दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
बाइक गिरी युवक घायल
फतेहपुर। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बीसापुर के समीप अनियत्रित होकर बाइक गिर जाने से 24 वर्षीय युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाने के कोडा जहानाबाद निवासी बालकुमार का पुत्र बीरेन्द्र जो शुक्रवार को बाइक द्वारा अपने साले राजकुमार निवासी आलमपुर गरही थाना हुसेनगंज के यहा गया था आज सुबह लौटते समय जब वह बीसापुर के समीप पहुचा तभी अनियत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गया घायल अवस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
------------------------------------------------------------------------------------
किशोरी को पडोसी भाई बहन ने पीटा
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम खदरहा में अपने ननिहाल में रह रही 11 वर्षीय किशोरी को शनिवार की सुबह पडोस के रहने वाले भाई बहन नेें मिलकर पानी भरने को लेकर उसे बुरी तरह पीट दिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के थाना लालगंज गांव सातनपुर निवासी मिथुन की पुत्री प्रियंका मां के निधन के बाद बचपन से ही अपने ननिहाल खदरहा गांव में रह रही थी शनिवार की सुबह पास के हैंडपम्प में पानी भरने गई थी तभी पडोसी पयलिया पुत्री विनोद व उसका भाई हैंडपाइप के पास पानी भरने से मना किया न मानने पर भाई बहन ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
टिप्पणियाँ