दबंग पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार के साथ की गयी अभद्रता के खिलाफ लामबंद हुये पत्रकार
प्रशासन से उठाई कार्यवाही की मांग
बांदा- -विगत दि०19.06.2024 को थाना कालिंजर अंतर्गत ग्राम रनखेरा में हुयी घटनाक्रम की सूचना पर समाचार कवरेज करने गये पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा के साथ पुलिसकर्मी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार से आक्रोशित क्षेत्रीय पत्रकार साथियों ने आज दिनांक 21.06.2024 को एकजुटता दिखाते हुये "द जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश" के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आत्माराम त्रिपाठी (वरिष्ठ पत्रकार) के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ,जनपद बांदा के पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल, जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल सहित प्रदेश के वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के हेल्पलाइन पोर्टल पर आनलाइन शिकायत दर्ज करायी तथा उपजिलाधिकारी नरैनी से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी देते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा इसके तदुपरान्त क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी से मुलाकात करते हुये घटनाक्रम से अवगत कराते हुये थाना कालिंजर अंतर्गत संचालित पीआरवी 112 के पुलिस कर्मी कां०कार्तिक द्वारा पत्रकार साथी सुशील कुमार मिश्रा के साथ अकारण की गयी मारपीट एवं सम्बंधित थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित को दबाव में लेकर दबंग कर्मचारी के सम्बन्ध में गलत बयानबाजी कराने के सम्बन्ध में जारी वीडियो द्वारा सच्चाई उजागर करते हुये उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये यथोचित कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी नरैनी द्वारा सभी पत्रकार साथियों को उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने का पूरा आश्वासन दिया गया!
ज्ञापन देने में सहयोगी पत्रकार साथियों में आत्माराम त्रिपाठी (वरिष्ठ पत्रकार) , विनय निगम (मान्यता प्राप्त पत्रकार) , रामयश द्विवेदी, श्री रमाकांत तिवारी, सोनू करवरिया, फाजिल शेख, लक्ष्मी त्रिपाठी, विनय तिवारी, सुशील कुमार मिश्रा, सन्तोष कुमार सोनी आदि दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे!