केंद्रीय आम बजट की भाजपा जिला अध्यक्ष ने की सराहना
फतेहपुर।भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि केन्द्रीय आम बजट देश के सभी को लाभान्वित करने वाला है, मोबाइल, मोबाइल चार्जर, अक्षय ऊर्जा संयंत्र,आम चिकित्सा में एक्सरे मशीन, कैंसर की दवाइयां, इलेक्ट्रानिक वाहनों में बड़ी मात्रा में छूट देकर लोगों को लाभ दिया गया है, वहीं नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बड़ा बजट शामिल है, देश के एक करोड़ किसानों को विशेष रूप से प्राकृतिक खेती के लिए संसाधन प्रदान करते हुए इस ओर लाया जायेगा वहीं सब्जियों के बैलेंस करने को लेकर एक फ्रूट प्रोसेसिंग विषयक चेन तैयार की जायेगी, एमएसएमई इकाईयों को और अधिक शक्तिशाली बनाकर जहां उद्योग को बढ़ावा दिया गया है वहीं रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर इस बजट को स्वरूप प्रदान किया गया है, मुद्रा लोन को बीस लाख किया गया है, मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए सोना व चांदी की कीमतों में कहीं की गई है, महिला विकास को लेकर तीन लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार देश के विकास को लेकर बड़ी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है कुल मिलाकर गांव ,शहर, युवा महिला, उद्योग व्यापार, बेरोजगार ,गरीब व मध्यम वर्ग के सभी के हितों वाला है।