कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के अनुश्रवण की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के अनुश्रवण कि समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती की अध्यक्षता में महात्मा गांधी कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने केंद्र प्रोषित योजनाये- दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, राज्य पोषित योजना- स्टेट स्किल डेवलपमेंट, नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम, प्रोजेक्ट प्रवीन, जिला कारागार प्रशिक्षण से सबद्ध सस्थाओं की बिंदुवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित पाए जाने वाली संस्था पोषिष्ट स्किल अग्रनाइजेशन, जीरो0टू0स्पा सैलून प्राइवेट लिमिटेड से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सम्बधितो को दिये। उन्होंने कहा कि संस्थाये संचालित कोर्सो में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नवयुवक/नवयुवतियों को नामांकन कराते हुए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण निर्धारित समय से पूर्ण कराते हुए नवयुवक/नवयुवतियों रोजगार दिलाये। उन्होंने कहा कि संस्थाओं में संचालित कोर्सो में दिये जा रहे प्रशिक्षण व रोजगार की गुणवत्ता की जाँच समिति बनाकर करे, और सूचना रिपोर्ट से भी अवगत कराये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कर रहे नवयुवक/नवयुवतियों के नाम,मोबाइल नम्बर,पता सहित सूची भी उपलब्ध कराये। नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत स्किल प्राप्त युवकों को औधोगिक अधिष्ठानों में अप्रेंटिसशिप दिलाये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले को समयबद्धता के साथ प्रशिक्षण दे। प्रशिक्षण के दौरान फोटोग्राफी कराकर उपलब्ध करायी जाय।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी, जिला अर्थ संख्याधिकारी, डी0सी0एन0आर0एल0एम, प्रधानाचार्य आई0 टी0 आई0, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक, जिला पंचायत राज अधिकारी,उपायुक्त उद्योग ,जिला सूचना अधिकारी, सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।