जिलाधिकारी ने अधिकारियो के साथ बैठक कर किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना की समीक्षा
बाँदा - जिलाधिकारी बाँदा नागेंद्र प्रताप ने बैंको के रीजनल मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना की समीक्षा की गयी। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया था कि दिनांक 22 जुलाई 2024 से 30 जुलाई, 2024 तक बैंक शाखावार किसान क्रेडिट कार्ड के कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक नये के०सी०सी० कार्ड निर्गत किये जायें और पुराने के०सी०सी० कार्यों का नवीनीकरण किया जाये।
समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि सहकारी बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रतिशत एवं व्यवसायिक बैंकों द्वारा 46 प्रतिशत की पूर्ति की गयी है। उन्होंने सभी बैंकों के रीजनल मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर एवं लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि बैंक शाखावार दिनांक 30 जुलाई 2024 तक अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्डों का निर्गमन एवं पुराने कार्डों का नवीनीकरण कराकर प्रगति रिपोर्ट प्रेषित करें।
फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा कराने की अन्तिम तिथि दिनांक 31 जुलाई 2024 निर्धारित है, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 31678 किसान बीमित किये गये हैं। जिलाधिकारी बाँदा द्वारा बीमा कम्पनी को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक गैर ऋणी कृषकों को बीमा योजना से जोड़ा जाये तथा सभी बैंक यह सुनिश्चित करें कि शतप्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों, जिन्होंने बीमा न कराने का प्रार्थना पत्र नहीं दिया है, उनका प्रीमियम अनिवार्य रूप से कटौती कर बीमा कम्पनी को निर्धारित समयावधि में प्रीमियम धनराशि उपलब्ध करा दी जाये।
जिलाधिकारी बाँदा ने दोटूक शब्दों में सभी बैंकों को यह चेतावनी दी कि यदि के०सी०सी० कार्ड धारक जिसने बीमा न कराने का प्रार्थना पत्र नहीं दिया है, का प्रीमियम बैंकों द्वारा न काटे जाने के कारण व किसान बीमा योजना से आच्छादित नहीं होता है तो नियमानुसार सम्बन्धित बैंक क्षतिपूर्ति हेतु उत्तरदायी होगा।
उन्होंने बीमा कम्पनी को निर्देशित किया कि विगत रवी में जनपद के 11190 किसानों के बैंक खाते में रू० साढे पाँच करोड़ से अधिक धनराशि बीमा कम्पनी द्वारा प्रेषित की गयी है। इसका यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट उप कृषि निदेशक बाँदा को उपलब्ध कराया जाये।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत स्वंय सहायता समूहों के सी०सी०एल० की समीक्षा करते हुये उन्होंने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि अवशेष लम्बित 317 ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बाँदा, उप कृषि निदेशक बाँदा, जिला कृषि अधिकारी बाँदा, उपायुक्त एन०आर०एल०एम०, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, लीड बैंक मैनेजर, रीजनल मैनेजर एवं जिला समन्वयक उपस्थित थे।