बजरंग सेना असोथर ब्लाक नगर इकाई का गठन काशी गेस्ट हाउस में पुनर्रूप से गठित हुआ
बजरंग सेना असोथर ब्लाक नगर इकाई का गठन काशी गेस्ट हाउस में पुनर्रूप से गठित हुआ


फतेहपुर।बजरंग सेना परिवार के द्वारा बजरंग सेना असोथर ब्लाक नगर इकाई का गठन काशी गेस्ट हाउस में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा व जिला मंत्री आकाश तिवारी जी के नेतृत्व मे हुआ पूरे कार्यक्रम के संचालक विहान सिंह और एवं वैभव प्रताप सिंह के द्वारा हुआ वहीं जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा ने संगठन के विषय में चर्चा को लेकर हनुमान चालीसा के पाठ के साथ संगठन के विस्तार की शुरुआत की और संगठन के विषय में सभी को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी के साथ समझाया जैसे की गौरक्षा,मानव सेवा, हिंदू राष्ट्र की रक्षा,नारी रक्षा, साधु संतों की रक्षा, मठ मंदिरों की रक्षा, गरीब असहाय व्यक्तियों की रक्षा, धर्मांतरण को रोकने के विषय में आदि तरह की चर्चा करते हुए संगठन का विस्तार किया और वही जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी के ऊपर निशाना साधते हुए सभी संगठन के व्यक्तियों को यह भी कहा कि जो लोग हमें हिंसक कहेंगे हम हिंदू एकत्रित होकर उनको हिंसक होने का मुंह तोड़ जवाब देंगे और फिर बताएंगे कि हिंदू हिंसक कैसे होता है और हिंसक बनने से वह क्या-क्या कर सकता है इसी बीच संगठन में संचालन कर रहे विहान सिंह गौर एवं वैभव प्रताप सिंह के द्वारा संगठन की प्रतिक्रिया को आगे बढ़ाते हुए नगर के विस्तार के रूप में अनूप सिंह नगर अध्यक्ष  बबलू सिंह राजपूत नगर उपाध्यक्ष, हरिओम सिंह नगर उपाध्यक्ष,हिमांशु गुप्ता जी नगर महामंत्री, अक्षय ठाकुर नगर महासचिव,संजय राजपूत नगर संगठन मंत्री के रूप में चयनित किए गए,वही अलोक कश्यप,सक्रिय सदस्य, पुष्पराज विश्वकर्मा, शिवम सिंह, कमलाकांत सविता, मनीष शिवहरे, अनमोल अग्रहरि, शिवम कुमार, सतीश निषाद, अमित सिंह, आशीष निषाद, अमन अग्रवाल, नीरज कुमार, स्वयं अग्रहरि, अमन सक्सैना, आकाश शर्मा, आर्यन तिवारी, आर्यन मिश्रा, सत्यम प्रजापति, गौरव शुक्ला, लवकुश यादव, अंकित कुमार, गोविंद कुमार, प्रकाश मोदनवाल, अर्जुन सविता, देव विश्वकर्मा, राहुल केसरवानी, राजन सिंह, सभी बंधुओ को सदस्य व सक्रिय सदस्य की जिम्मेदारी दी गई और सभी महानुभावों को जिला अध्यक्ष चंदन सिंह राणा  व जिला मंत्री आकाश तिवारी  के द्वारा नियुक्ति पत्र देकर भगवा पटके के साथ सम्मानित किया गया और बहुत-बहुत बधाई दी गई और वही कार्यक्रम संचालन करे रहे विहान सिंह गौर,व वैभव प्रताप सिंह को मिस्टर राणा ने भगवा पटका डालकर सम्मानित करते हुवे आभार व्यक्त किया और असोथर ब्लॉक नगर इकाई गठन होने के बाद सभी पदाधिकारिओं संग जिला अध्यक्ष ठाकुर चंदन सिंह राणा ने असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य से सभी कार्यकर्ताओं का परिचय दिलाते हुवे प्रतिमा भेटकर संगठन का परिचय दिया जिसमे सभी साथियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा और वही जिला अध्यक्ष ने सभी को मजबूती के साथ कार्य करने व संगठन को ऊंचे शिखर तक ले जाने की बात कहकर विदाई ली।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र