राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज महोखर बांदा
कक्षा-1 से कक्षा-06 एवं कथा-09 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित
बाँदा - प्रधानाचार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज महोखर बांदा श्री हरिश्चंद्र शुक्ला ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग लखनऊ द्वारा संचालित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज महोखर बांदा में दृष्टि दिव्याग बालकों के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक पूर्ण रूप से निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, जिसके लिये कक्षा-1 से कक्षा-06 एवं कथा-09 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है। आवासीय छात्र को निःशुल्क भोजन, छात्रावास आदि की व्यवस्था है। प्रदेश के इच्छुक छात्र/अनिनावक विद्यालय में प्रदेश सम्बन्धी जानकारी दिनाक 01/07/2024 से 15/07/2024 तक (सोमवार से शनिवार) प्रातः 10:00 बजे से सत्य 04:00 बजे तक विद्यालय के कार्यालय एवं परीक्षा प्रभारी से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। उक्त कक्षाओं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 16/07/2024 को प्रातः 10:00 बजे विद्यालय में आयोजित की जायेगी। प्रवेश के समय
निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य हैः-
1- छात्र के दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति
2- छात्र एवं माता-पिता/अभिभावक के आधार कार्ड की छायाप्रति
3- छात्र की पासपोर्ट साइज 07 फोटो
4- छात्र की माता-पिता/अभिभावक के साथ 4X6 साइज फोटो
5- छात्र एवं माता-पिता/अभिभावक का अंगूठा/हस्ताक्षर
6- छात्र के यू०डी०आई०डी० कार्ड की छायाप्रति
7- माता-पिता/अभिभावक के आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र 46080 रू वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र 56460 रु० वार्षिक) जोकि 06 माह से अधिक पुराना न हो की छायाप्रति
8- छात्र के जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति
9- माता-पिता/अभिभावक के राशन कार्ड की छायाप्रति
10- छात्र एवं माता-पिता/अभिभावक का मोबाइल नं० (व्हाट्सएप नं० यदि हो)
11- छात्र की ब्लडग्रुप रिपोर्ट की छायाप्रति
12- माता-पिता/अभिभावक कितना पढ़े है उनकी योग्यता लिखकर दें तथा छात्र कब से दिव्यांग है।
13- छात्र द्वारा प्रवेश के समय 1000 रु० कॉशन मनी संस्था में जमा करनी होगी।
14- छात्र को अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र संस्था में उपलब्ध कराना होगा जो एक सप्ताह से अधिक पुराना न हो।
15- संस्था द्वारा निर्धारित प्रारूप का शपथ पत्र अभिभावक द्वारा देना होगा।
नोट छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, छात्र की जन्म तिथि का विवरण उनके आधार कार्ड और अन्य
प्रमाण पत्रों पर तथा छात्र की टी०सी० पर एक समान होने चाहिए। प्रवेश हेतु पिछली कक्षा की टी०सी० मूल रूप में (छायाप्रति मान्य नही) प्रस्तुत करना होगा।
प्रवेश हेतु विभाग की वेबसाइट GYANANDA.ORG पर भी आवेदन कर सकते है। सम्पर्क सूत्र- 8931893134, 7905348785, 7985157653, 8423034905