अखिल भारतीय दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत ब्रह्मकुमारीज, वर्ग सेवा विभाग और राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर। श्री कृष्ण आदर्श विद्या मन्दिर, मूकबधिर एवं मंदबुध्दि दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय, खंभापुर फतेहपुर में प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवकों के मार्ग दर्शन में अखिल भारतीय दिव्यांग समानता, संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बच्चों के मध्य सांकेतिक भाषा में अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दिव्यांगो से संबंधित कई लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। कई तरह के खेलों का भी आयोजन किया गया, सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। तथा अंत में 41 दिव्यांग बच्चों को फल आदि का भी वितरण किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति वी० के० अतुल (माउंड राजस्थान), विशिष्ट अतिथि बी०केo लवली जैन (दिल्ली), वी०के० विद्यावती (कानपुर), वी०के० किरन(कानपुर), मनीष कुमार व रामशंकर रहे। प्रबंधक सीताराम यादव ने आए हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० वकील अहमद ने किया।
प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह, चैतन्य कुमार, सुमन देवी, चंचल, सीमा देवी, सर्वेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, रंजन सिंह, विश्वेंद्र सिंह, कुलदीप कुमार, अनुज कुमार, पवन कुमार, हरिमोहन, रामबाबू, रानी देवी व संपत सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।