ननिहाल घूमने गए माँ-बच्चो पर मधुमक्खियों ने किया हमला, पांच लोग घायल
फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुंभी गांव में बच्चों के साथ मायके आई महिला पर जंगल घूमने जाते समय अचानक मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिससे पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के कुसुंभी गांव निवासी नरेश ने बताया कि उसकी बहन की ससुराल बस्तापुर गांव में है। बहन रीता अपने बच्चों प्रांशु, दीपा व सुनैना के साथ मायके घूमने आई थी। आज सुबह सभी लोग गांव में जंगल घूमने के लिए निकले थे तभी एक जगह पर मधुमक्खियों का झुंड अचानक उन लोगों के सामने आ गया और सभी लोगों को डंक मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। नरेश ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से वह भी बुरी तरह घायल हो गया है। उसने बताया कि किसी तरह मधुमक्खियों से जान बचाकर वह गंभीर हालत में घर पहुंचे, जहां से उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है जहां पर उन लोगों का उपचार जारी है।