सफाई अभियान की खुली पोल। कीचड़ भरे रास्ते तथा गंदगी में विद्यालय पहुंचने को मजबूर स्कूली छात्र-छात्राएं
बांदा - पैलानी तहसील अंतर्गत जिले की सबसे बड़ी आबादी वाले कस्बे खप्टिहा कलांं का इन दिनो बुरा हाल है पहली ही बरसात में सफाई अभियान की पोल खुल गई है बता दें कि इस कस्बे में इंटर कॉलेज, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, प्राथमिक कन्या विद्यालय, तथा कंपोजिट विद्यालय, और आर्यावर्त बैंक सहित कई सरकारी संस्थाएं हैं। कस्बे के मुख्य मार्ग से ही गंदगी का अंबार तथा कूड़े के भारी-भारी ढेर सफाई अभियान की पोल खोल रहे हैं यहां स्कूली छात्राएं इस कीचड़ भरे रास्ते से गिरते पढ़ते हुए किसी तरीके से विद्यालय पहुंच पाते हैं इंटर कॉलेज के ठीक सामने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय है जो गंदगी से पटा पडा है कई बार विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी ने ग्राम प्रधान श्रीमती मैना देवी से इस बात की शिकायत कर सफाई करवाएं जाने की मांग भी कर चुके हैं परंतु उसका आज तक कोई असर नहीं हुआ। गांव के मुख्य मार्ग सहित सारे मार्ग ध्वस्त पड़े हुए हैं बरसात के आने पर उनकी स्थिति और भी भयावह हो गई है चाहे पैदल यात्री हो और चाहे बाइक सवार हो इस गंदगी से बेहाल हो उठे हैं इंटर कॉलेज तथा राजकीय चिकित्सालय के ठीक सामने व इर्द-गिर्द इस भीषण गंदगी से उठ रही दुर्गंध से स्कूली बच्चे तथा चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीज भी इसका शिकार हो रहे हैं।