घर में सो रहे युवक को ज़हरीले सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के गज्जा का डेरा मजरे दपसौरा गांव में बीती रात घर में सो रहे युवक को ज़हरीले सांप ने काट लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गज्जा का डेरा मजरे दपसौरा गांव निवासी राम प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार बीती रात घर में सो रहा था। तभी उसको ज़हरीले सांप ने काट लिया सांप काटने की बात उसने अपने परिजनों को बताई, तो परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे, तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।