कोराई स्वास्थ्य केंद्र में एनम की गैरकानूनी डिलिवरी के कारण दो मौतें
कोराई स्वास्थ्य केंद्र में एनम की गैरकानूनी डिलिवरी के कारण दो मौतें

फतेहपुर। जिले के  कोराई स्वास्थ्य केंद्र की एनम गीता उत्तम द्वारा घर पर अवैध डिलिवरी कराने की घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। कई सालों से गीता उत्तम स्वास्थ्य विभाग के कान में जूं न रेंगने की स्थिति में, सरकारी तनख्वाह लेकर गलत काम कर रही थी। वह कोराई अस्पताल में आने वाली मरीजों को अपने घर बुलाकर डिलिवरी कराती थी।
मामला तब बिगड़ गया जब एक महिला की डिलिवरी के दौरान जच्चा और बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद एनम ने निजी अस्पतालों में भी सेटिंग कर रखी थी और स्थिति बिगड़ने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराती थी। हाल ही में, एक महिला की स्थिति गंभीर होने पर अंश हॉस्पिटल में इलाज शुरू हुआ, लेकिन हालत बिगड़ते देख उसे कानपुर रेफर किया गया। 
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों के सामने नतमस्तक दिख रहा है, और सदर कोतवाली के नई तहसील इलाके में हुई इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था की अक्षमता को उजागर किया है। तीन साल पहले भी एनम के खिलाफ इसी तरह का मामला सामने आया था, लेकिन तब उसे रफा-दफा कर दिया गया था। 
अब जिले के आलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को इस गंभीर मुद्दे की जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र