एच०आई०वी० व एड्स के प्रति युवाओं को किया जाएगा जागरूक
एच०आई०वी० व एड्स के प्रति युवाओं को  किया जाएगा जागरूक

बांदा - युवा उत्सव के माध्यम के तहत एच०आई०वी० व एड्स के प्रति युवाओं को जागरूक किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के निर्देशानुसार युवा उत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बाँदा में रेड रन मैराथन का आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2024 को प्रातः 6 बजे बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा में किया जा रहा है। इसके साथ ही राजा देवी इन्टर कॉलेज नरैनी रोड बाँदा में एक रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 22 जुलाई 2024 को अपरान्ह 12:00 बजे  किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य युवाओं को एच०आई०वी०/एड्स के प्रति जागरूक करना एवं प्रचार-प्रसार करना है। युवा उत्सव कार्यक्रम कि थीम 4 की बात रखा गया है एवं टैगलाइन कदम समझदारी का, वादा जिम्मेदारी का.
यह जानकारी जिला एड्स कार्यकम प्रबन्धक बृजेन्द्र कुमार ने दी ।
टिप्पणियाँ