जिलाधिकारी सर की अध्यक्षता में केन नदी आरती घाट में राज्य स्तरीय पूर्वाभ्यास संपन्न
जिलाधिकारी सर की अध्यक्षता में केन नदी आरती घाट में राज्य स्तरीय पूर्वाभ्यास संपन्न

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व डूबने से बचाव दिवस के अवसर पर किया गया पूर्वाभ्यास
होम गार्ड ने संभाली रेस्क्यू की कमान, राजस्व, मेडिकल, पशु व अग्निशमन, जिला विकास विभाग, जिला पूर्ति विभाग ने बांटी राहत


बाँदा - संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व डूबने से बचाव दिवस के दिन उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में नागरिकों को डूबने से बचाने का पूर्वाभ्यास किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में सचिव/अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राजेश कुमार वर्मा की उपस्थिति में होम गार्ड विभाग द्वारा इस अवसर केन नदी घाट में डूबने 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने  को सुरक्षित  पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का संयोजन व संचालन आपदा विशेषज्ञ प्रभाकर सिंह ने किया। पूर्वाभ्यास स्थल पर आपदा मित्र, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु विभाग, नगर पालिका, अग्निशमन विभाग आदि के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से मौजूद रहे। रेडक्रॉस व हिन्दू इंटर कॉलेज अतर्रा के ncc ,स्वयंसेवक भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। 
कार्यक्रम में सर्वप्रथम होम गार्ड कमांडेंट के निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने जिलाधिकारी से अनुमति लेकर पूर्वाभ्यास शुरू किया। प्रथम चक्र में होम गार्ड विभाग के जवानों को केन नदी घाट पर  जिला एमरजेंसी विभाग के कंट्रोल रूम से सूचना दी गयी कि केन नदी घाट में स्नान के दौरान दो लोग डूब रहे है  ।  सूचना मिलते ही एडीएम राजेश कुमार वर्मा ने होम गार्ड को मौके के लिए रवाना किया। होम गार्ड के जवान फंसे हुए व्यक्ति तक पहुंचे और उन्हे सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर निकलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें चिकित्सकीय सहायता दी गयी । तदुपरांत उपजिलाधिकारी रजत वर्मा के नेतृत्व में सभी नागरिकों को बाढ़ शरणालय ले जाया गया जहां उन्हे भोजन और रहने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी । इसी क्रम में दूसरे चरण में पंडित जे0एन0पी0जी0 कॉलेज बाँदा केन नदी में  2 लोगों के सामने डूबने का खतरा उत्पन्न हो गया जिन्हे भी स्वास्थ्य की टीम द्वारा बचाया गया व उनका उपचार भी किया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तरीय मॉकड्रिल के आयोजन से हमें बहुत कुछ नया जानने समझने का अवसर मिला। अन्य जनपदों व अपने जनपद की तैयारियों की जानकारी हुई। श्रावस्ती  डूब कर मृत्यु  आपदा में अति संवेदनशील जनपद है। इस तरह के आयोजन से हमारी आपदाओं से लड़ने की दक्षता बढ़ती है व आमजन में भी जागरूकता आती है।
इस अवसर पर,  उप जिलाधीकारी शशि भूषण, रजत वर्मा, सत्य प्रकाश सर, तहसीलदार राधे श्याम सिंह,लखन लाल सिंह राजपूत,विकास पांडेय,  अग्निशमन विभाग से मुख्य अग्निशमन अधिकारी  मुकेश कुमार, प्रशिक्षु विनोद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, उबैदुर रहमान, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मुकेश पहाड़ी नायब तहसीलदार विवेक कुमार, आपदा मित्र , होम गार्ड  के जवान व स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र