सर्प ने सात बार काटा सपने में सांप बोला नौंवी बार साथ ले जाएंगे कोई तंत्र मंत्र नही बचा पायेगा
मलवां।सौंरा कस्बे के 24 वर्षीय विकास दूबे पुत्र सुरेन्द्र द्विवेदी को सर्प ने सात बार काटा जिससे वह परेशान हैं हर सप्ताह उसको शनिवार रविवार को काट रहा हैं जिसके हाथ व पैर में सर्प दंश के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं पहली बार 2 जून व सातवीं बार11 जुलाई को अभी विकास प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है। देर रात विकास के सपने में सांप बोला कोई भी तंत्र मंत्र कर लो आखरी बार साथ ले जाएंगे पिता सुरेन्द्र द्विवेदी चाय की दुकान चलाते हैं परिवार के सहयोग से प्राइवेट अस्पताल में ईलाज हो रहा हैं ईलाज करवाकर बुधवार को घर सौरा पहुंचा हुवा हैं।
संवाददाता की हुई बातचीत में विकास ने बताया कि हर सप्ताह सर्प दंश से परेशान है काटने के पहले 7 घण्टे पहले पता चल जाता हैं कि आज सांप कटेगा और परिजनों को बता देते हैं आखरी बार तो सर्प को हाथ मे पकड़ लिया तो हाथ मे ही काट लिया मुझे डर के जीना पड़ रहा हैं पैर में मोजा व जूता पहनकर सोते हैं वही चाचा धर्मेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि ईलाज के साथ साथ हरदोई करतल असोथर सहित जो कही बताता हैं वहां तंत्र मंत्र का सहारा भी लिया जा रहा हैं तांत्रिको द्वारा दिये गए ताबीज पहने हुवे हैं लेकिन जिला अस्पताल से तरफ से कोई सहायता नही मिली हैं जितना रुपया था ईलाज में खर्च हो गया अब ईलाज के लिए पैसा नही हैं साधन भी तत्काल किराए का लेकर जाना पड़ता हैं दो बार हाथ मे व चार बार पैर में काट चुका है।