व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन
व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन

फतेहपुर। विद्युत विभाग द्वारा घर-घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को लेकर जनता के बीच फैले भ्रम को दूर किए जाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने अधिशाषी अभियंता विद्युत उपखंड प्रथम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। विद्युत उपखंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि शहर में पुराने चलित मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर तो लगाए जा रहे हैं लेकिन स्मार्ट मीटर के बाबत उपभोक्ताओं में जानकारी का अभाव है। जिसके चलते लोगों में तमाम भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इसलिए विभाग की टीम घर-घर जाकर स्मार्ट मीटर के बाबत उपभोक्ताओं को जागरूक करने का काम करे। इसके अलावा यह भी कहा गया कि भीषण गर्मी व उमस के मौसम में विद्युत पोलों की शिफ्टिंग एवं जर्जर तारों के बदलने का जो कार्य किया जाता है उसके कारण कई घंटे तक दिन व रात में बिजली न उपलब्ध होने के कारण शहरवासियों एवं व्यापारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस पर भी ध्यान दिया जाए। उपभोक्ताओं के मीटरों में चेकिंग के दौरान ही लोड कम व लोड बढ़ाया जाए। अनावश्यक आर्थिक बोझ जनता व व्यापारियों पर न डाला जाए। विद्युत बिल सुधार के लिए एकल खिड़की की व्यवस्था की जाए। विद्युत विभाग द्वारा शंटिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जाता है। इसलिए इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
 इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, जिलाध्यक्ष मनोज साहू, आशीष सिंह, राकेश सिंह, शिवम सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, धनंजय मिश्रा, सलामत अली, लवकुश गुप्ता, कमलेश राजपूत, अभिषेक साहू, संदीप श्रीवास्तव, जय किशन, विश्वराज, इसराइल भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र