जनपद में आधार केंद्रों में आधार कार्ड बनाने के नाम पर आम जनता की जेब में डाली जा रही है खुलेआम डकैती
जनपद में आधार केंद्रों में आधार कार्ड बनाने के नाम पर आम जनता की जेब में डाली जा रही है खुलेआम डकैती

नगर पंचायत असोथर में ब्लॉक के समीप आधार केंद्र में आधार बनाने हेतु की जाती है 700 रुपए से लेकर 1100 रुपए की वसूली

आधार केंद्र के बाहर आम जनता की लगती है लंबी कतार

सुबह से हो जाती है शाम किंतु नहीं बन पाता आधार

फतेहपुर। जनपद के असोथर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे आधार केंद्र पर अवैध तरीके से आधार बनाए जा रहे हैं जिसकी जानकारी जनपद के संबंधित अधिकारियों को नहीं है। वहीं जनपद में अलग-अलग क्षेत्र में कुछ ही आधार केंद्र संचालित हो रहे हैं जहां आधार बनाने के नाम पर आम जनता की जेब में खुलेआम डकैती डालने का काम किया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक असोथर नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक के समीप संचालित हो रहे आधार केंद्र पर आधार बनवाने वाली आम जनता से 700 रुपए से 1100 रुपए तक की वसूली की जाती है। मालूम रहे कि इन दोनों स्कूली बच्चों के एडमिशन भी हो रहे हैं और एडमिशन करने के लिए स्कूल में आधार कार्ड का होना आवश्यक है इतना ही नहीं सरकारी राशन की दुकान पर भी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है और वहां भी कार्ड धारक के पास आधार का होना आवश्यक है जिसके चलते आधार कार्ड में गलती को ठीक करवाने वह बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने हेतु आधार केंद्रों में आम जनता की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। हैरत की बात तो यह है कि जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को इस बात की फटक तक नहीं की आधार बनाने के नाम पर जनता की जेब में खुलेआम डकैती डालने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा असोथर नगर पंचायत छेत्र में आम जनता के बीच इस बात की चर्चा बेशुमार है कि असोथर में संचालित हो रहे आधार केंद्र में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। आम जनता की लंबी लाइन तो इस कदर लग रही है कि सुबह से शाम हो जाने के बावजूद उनका आधार नहीं बन पाता है जिसके कारण परेशान होकर आम जनता ने 5 अगस्त को मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भी दिया है इतना ही नहीं इससे पहले आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाने हेतु जनपद के सांसद नरेश उत्तम पटेल के अलावा जिला अध्यक्ष भाजपा मुखलाल पाल को भी ग्राम प्रधान व सभासदों द्वारा ज्ञापन दिया गया था।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र