जिलाधिकारी बांदा की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
बाँदा - जिलाधिकारी बांदा नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों को प्राथमिकता पर लेते हुए उनका निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में कुल 105 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने मौके पर जन शिकायतों का निस्तारण करते हुए प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों को गम्भीरता से लेते हुए समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व 60, पुलिस 19, विकास 9. शिक्षा 1 व अन्य 16 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने एक फरियादी द्वारा उसके प्लाट पर कुछ लोंगो के द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत पर तहसीलदार को मौके पर जाकर जाँच करने एवं पैमाइश कराये जाने के निर्देश दिये। एक फरियादी की शिकायत पर लेखपाल बिसण्डा के द्वारा कार्यवाही में बिलम्ब करने पर थानाध्यक्ष एवं राजस्व निरीक्षक को मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिये। अधिशाषी अभियंता जलनिगम ग्रामीण के द्वारा हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत सम्बन्धित गाँवों में नियमिति रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को विद्युत आपूर्ति समय से सुनिश्चित करने तथा विद्युत बिलों में सुधार करने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुनते हुए उनके त्वरित निराकरण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिये। मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, जिला विकास अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी अतर्रा राघवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस तहसीलदार अतर्रा सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।