डी एम से मनरेगा के तहत हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत*
*डी एम से मनरेगा के तहत हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत*

बिन्दकी फतेहपुर। विकासखंड मलवा के मदोकीपुर गांव में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। जिसकी शिकायत लिखित तौर पर जिला अधिकारी से भी की गई है।
    मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मदोकीपुर में मनरेगा के तहत लिंक रोड से कृपाशंकर के खेतों तक मिट्टी पुराई का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें कार्य के दौरान 7 से 8 मजदूर उपस्थित थे, जबकि एनएमएमएस में हाजिरी 18 मजदूरों की लगाई जा रही है।  साथ ही इसीप्रकार बंसी के खेतों से लेकर पालीखेड़ा खेत तक मिट्टी पुराई के कार्य में भी मजदूरों की संख्या 8 से बढ़कर 17मजदूरों की हाजिरी लगाई गई है। जबकि फोटो में 7 से 8 मजदूर दिखाई देते हैं। अगर दोनों कामों को मिला दिया जाए तो लगभग 35 मजदूरों की भर्ती हाजिरी लगाकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामसभा में हो रही उपरोक्त धांधली को लेकर जिलाधिकारी से लिखित तौर पर शिकायत की गई है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र