*डी एम से मनरेगा के तहत हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत*
बिन्दकी फतेहपुर। विकासखंड मलवा के मदोकीपुर गांव में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। जिसकी शिकायत लिखित तौर पर जिला अधिकारी से भी की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा मदोकीपुर में मनरेगा के तहत लिंक रोड से कृपाशंकर के खेतों तक मिट्टी पुराई का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें कार्य के दौरान 7 से 8 मजदूर उपस्थित थे, जबकि एनएमएमएस में हाजिरी 18 मजदूरों की लगाई जा रही है। साथ ही इसीप्रकार बंसी के खेतों से लेकर पालीखेड़ा खेत तक मिट्टी पुराई के कार्य में भी मजदूरों की संख्या 8 से बढ़कर 17मजदूरों की हाजिरी लगाई गई है। जबकि फोटो में 7 से 8 मजदूर दिखाई देते हैं। अगर दोनों कामों को मिला दिया जाए तो लगभग 35 मजदूरों की भर्ती हाजिरी लगाकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामसभा में हो रही उपरोक्त धांधली को लेकर जिलाधिकारी से लिखित तौर पर शिकायत की गई है।