ब्लाक सभागार में खरीफ कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी संपन्न
ब्लाक सभागार में खरीफ कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी संपन्न

बांदा। जनपद के विकासखंड कमासिन के ब्लाक सभागार में खरीफ कृषि निवेश मेला एवं प्रदर्शनी तथा गोष्ठी का आयोजन विभिन्न विभागों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। मेला में विभिन्न विभागों के स्टाल  जैसे कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि रक्षा इकाई ,मृदा परीक्षण विभाग ,फसल बीमा, पीएम किसान निधि ,आदि स्टाल लगाए गए ।गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख राबेद्र गर्ग एवं संचालन छेदीलाल पटेल कृषि अधिकारी ने किया। गोष्ठी में कृषि संबंधी जानकारियां दी गई ।धान, उर्द, मूंग, अरहर ,ज्वार, बाजरा, श्री अन्न आदि फसलों को उगाने व उसमें खाद पानी तथा उसकी सुरक्षा की जानकारी दी गई ।कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर चंचल, एस एम एस राजेंद्र प्रसाद, खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कमलेश सिंह ,सहायक विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ,प्रवीण राठौर, प्रेम प्रकाश द्विवेदी, अरुण कुमार ,दीनानाथ, ब्रह्माकुमारी बहने, प्रकाश मसूरिहा, सहकारिता रमेश कुमार व सत्यनारायण यादव  सचिव ने कृषि संबंधी विभिन्न जानकारियां देते हुए फसलों की सुरक्षा के संबंध में बताया। गोष्ठी में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र