भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
फतेहपुर।डॉ भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने ध्वजारोहण से करते हुए सभी छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । समारोहक डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर अमित भारद्वाज का संदेश सभी अध्यापकों ,छात्राओं एवं कर्मचारियों के समक्ष पढ़कर सुनाया ।महाविद्यालय सभागार में छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रो. आनंदनाथ ने छात्राओं को भारत की महान सांस्कृतिक विरासत से परिचय कराते हुए स्वतंत्रता के मूल्य पर चर्चा की। अंग्रेजी विभाग के डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने 15 अगस्त तथा भारतीय ध्वज के इतिहास पर रुचिकर इतिहास से सभी छात्राओं का परिचय कराया। महाविद्यालय की एन.सी.सी विंग द्वारा लेफ्टिनेंट शरद चंद्र राय की अगुवाई में छात्राओं ने वृक्षों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का प्रण लिया । इसी क्रम में जंतु विज्ञान भाग के असिस्टेंट प्रो. डॉ. राज कुमार ने एन.एस.एस के तत्वावधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सभी छात्राओं को, समाज को नशा मुक्त करने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कि हम सभी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के महान आदर्शों को अपने हृदय में संजोते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी है। इस अवसर पर प्रोफेसर सरिता गुप्ता, प्रोफेसर शकुंतला, प्रो. लक्ष्मीना भारती,बसंत कुमार मौर्य, डॉ. चंद्रभूषण सिंह, श्रीमती अनुष्का छौंकर, अशोक कुमार कश्यप सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।