पुलिस अधीक्षक की चौखट पर फिर पहुंचा आपसी समझौते के तहत खरीदे गए मकान का प्रकरण
पुलिस अधीक्षक की चौखट पर फिर पहुंचा आपसी समझौते के तहत खरीदे गए मकान का प्रकरण

बाप-बेटी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

खजुहा चौकी इंचार्ज पर भी लगाए गंभीर आरोप


फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरेठर खुर्द गांव निवासी रहसबिहारी पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पुनः भाई से आपसी समझौते के तहत खरीदे गए मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने भाई नित्य गोपाल की छोटी पुत्री श्वेता की शादी के लिए एक लाख 30 हज़ार रुपए दिए थे, इसके एवज में उसके भाई नित्य गोपाल ने 17 अक्टूबर 2015 को आपसी समझौते के आधार पर नोटरी के जरिए अपना मकान उसे बेच दिया था। उन्होंने बताया कि श्वेता की शादी के करीब एक माह बाद ही नित्य गोपाल की मृत्यु हो गई थी। भाई की मृत्यु के कुछ दिन बाद  ही श्वेता का अपने ससुराल वालों से विवाद हो गया जिसके चलते वह मायके आ गई और हम लोगों के साथ ही रहने लगी। बताया की भतीजी की नियत मकान पर खराब होने लगी जिसके चलते 08 जुलाई 2024 को उसने एक मुकदमा सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां दाखिल कर दिया था। बीती 29 जुलाई को उसकी भतीजी ने मकान में अवैध कब्जे की झूठी शिकायत पुलिस से की जिस पर खजुहा चौकी इंचार्ज भारत सिंह उनके पास आए और और अभद्रता करते हुए चोरी के झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देते हुए मकान खाली करने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि इसी बीच उसकी पुत्री अनुराधा बोलने लगी जिससे नाराज होकर चौकी इंचार्ज ने बाप-बेटी को झूठे मुकदमे में फसाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया और दोनों लोगों को जबरन घसीटते हुए अपने वाहन तक ले गए और फिर चौकी ले जाने के बाद कुछ देर बिठाया फिर बिन्दकी कोतवाली लेकर गए। पीड़ित का कहना रहा की इन सब मामलों में जब मेरी पुत्री का कोई लेना-देना नहीं है तो उसे क्यों जबरन थाने ले जाया गया और जो बदसलूकी उसके व उसकी पुत्री के साथ की गई है, वह आखिर क्यों की गयी। बताया कि पुलिस की सह पर गांव के ही अनिल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता व हर्ष गुप्ता, श्वेता ने मिलकर उसके घर का ताला उस समय तोड़ दिया था जब वह पुलिस की हिरासत में थाने पर बैठे हुए थे। पीड़ित ने बताया कि थाने से देर शाम जब वह लोग थाने से छूट कर घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई जिस पर उसकी पुत्री ने 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची, किंतु कोई कार्रवाई न करते हुए वापस लौट गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए अनिल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, उसके पुत्र हर्ष गुप्ता, श्वेता गुप्ता के अलावा उनसे व उनकी पुत्री से अभद्रता करने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र