अलग-अलग स्थानों पर जहर खाकर दो महिलाओं ने दी जान
फतेहपुर। अपने मायके में पांच वर्षों से रह रही 27 वर्षीय महिला ने बुधवार की सुबह भोले बाबा मंदिर के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पारिवारिक कलह से तंग 23 वर्षीय एक युवती ने जहर खा लिया। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। दोनों के परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने के उद्देश्य से शवों को घर वापस ले गए।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के बेरूईहार गांव निवासी सुरेश की पत्नी सुनैनका देवी पांच वर्ष पूर्व अपने पति को छोड़कर मायका राधानगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर आ गई थी। तब से यहीं रह रही थी। आज सुबह वह घर से निकली और करसवां के समीप भोले बाबा मंदिर के पास जहर खा लिया। कुछ समय बाद वहीं अचेत हो गई। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह थरियांव थाना क्षेत्र के मंडासरांय गांव निवासी जय सिंह की पत्नी खुशबू ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों के परिजन पोस्टमार्टम न कराने के उद्देश्य से शवों को घर वापस ले गए।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दंपति घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सौंरा एनएच-2 में बुधवार की दोपहर बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से दंपति घायल हो गए। वहीं दूसरा बाइक सवार अन्य वाहन से टकराकर घायल हो गया। जिसे पीआरवी 112 अपने निजी वाहन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के गांव रमइया थाना बिधनू निवासी सिद्दीक अहमद का 30 वर्षीय पुत्र सलमान अपनी 28 वर्षीय पत्नी आमना व दो वर्षीय पुत्र के साथ आमना को लेकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा मामा के यहां आया था। वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग सौंरा के समीप पहुंचे तभी बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई। जिससे दोनों घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक सवार जमुना प्रसाद पुत्र स्व. राम प्रताप 55 वर्ष निवासी सौंरा अन्य वाहन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद पीआरवी 112 ने अपने सरकारी वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जमुना प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। उधर घायल दंपति को भी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रकों की भिड़ंत में खलासी की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौफेरवा एनटीपीसी के समीप मंगलवार की रात ट्रकों की भिड़ंत में 30 वर्षीय खलासी की मौत हो गई वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार जनपद संतकबीरनगर के थाना धनघटा गांव तौकिया निवासी भोलानाथ का पुत्र प्रमोद यादव ट्रक में खलासी था। बताते हैं कि मंगलवार की रात लगभग बारह बजे झांसी से ट्रक लेकर संतकबीरनगर जा रहे थे तभी चौफेरवा के समीप ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन से कटकर महिला की मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम करचलपुर में रेलवे लाइन पार करते समय 48 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार करचलपुर गांव निवासी अवध नारायण सिंह की पत्नी किरन सिंह मंगलवार की दोपहर किसी काम से जा रही थी जब वह रेलवे लाइन पार करने लगी तभी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
चलती बाइक से कूदी महिला, रेफर
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 में पति के साथ मायके जा रही 27 वर्षीय महिला अचानक हुए विवाद के बाद चलती बाइक से कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सेमरहटा गांव निवासी मनोज आज दोपहर अपनी पत्नी शालू को लेकर अपनी ससुराल मलवां कस्बा जा रहा था। जैसे ही वह कस्बे के समीप पहुंचा तभी किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिससे पत्नी ने चलती बाइक से छलांग लगा दी और गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------