उत्तर प्रदेश सरकार के सासनादेश से अतर्रा महाविद्यालय मे रानी लक्ष्मीबाई सास्कृतिक क्लब का गठन हुआ।
बांदा -सांस्कृतिक क्लब के इंचार्ज डा प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ,(एसोसिएट प्रोफेसर अतर्रा महाविद्याल) एवं सचिव डा अनीता शर्मा (विभागाध्यक्ष शिक्षक शिक्षा संकाय अतर्रा) को बनया गयी , क्लब की स्थापना का उद्देश्य बुन्देलखण्ड की संस्कृति को संरक्षित करना व छात्र छात्राओ के बीच बुन्देली संस्कृति , सभ्यता, परम्पराओं, पर्वो व त्योहारों की जानकारी उपलब्ध करवाना है । क्लब की सचिव डा शर्मा ने कहा रानी लक्ष्मीबाई क्लब के अन्तरगत उन सभी त्योहारो का आयोजन महाविद्यालय प्राङ्गण मे समय समय पर किया जाएगा जो बुन्देलखण्ड क्षेत्र की अमूर्त धरोहर का हिस्सा है और यहां की लोक संस्कृति का प्रतीक हैं । इसी क्रम में आज पहले दिन महबुलिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम का उद्घघाटन महाविद्याल के प्राचार्य डा अवधेश चन्द्र मिश्रा ने की । क्लब के इंचार्ज डा पीके विश्वकर्मा और प्रचार्य डा अवधेशचन्द्र मिश्रा ने सभी संकायो के छात्रो से बडी संख्या मे क्लब का सदस्य बनने और विभिन्न कार्यक्रमो भागीदारी करने को कहा ताकी हमारी नयी पीढी उन सभी पर्वों त्योहारो से परिचित हो सके जो बुन्देली धरा का अभिन्न अंग रहे हैं ।