विद्युत आपूर्ति को लेकर किसान यूनियन का हुसैनगंज पावर हाउस में धरना प्रदर्शन
विद्युत आपूर्ति को लेकर किसान यूनियन का हुसैनगंज पावर हाउस में धरना प्रदर्शन


हुसैनगंज फतेहपुर।दो माह से लगातार विद्युत आपूर्ति की कटौती को लेकर।किसानों में भारी आक्रोश नजर आ रहा।तो वहीं किसान यूनियन के पदाधिकारी द्वारा हुसैनगंज पावर हाउस का घेराव कर प्रदर्शन किया। विद्युत एसडीओ नायब तहसीलदार, लेखपाल, हुसैनगंज जेई ने मौके पर आकर किसानों की समस्या को सुना।विद्युत एसडीओ ने कहा कि जल्द निस्तारण किया जाएगा।वही किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित सिंह चौहान ने कहा कि हुसैनगंज पावर हाउस में फीडर बहुत बड़े बड़े हैं।इसको कम किया जाए ताकि किसानों को विद्युत सप्लाई अठारह घंटे पर्याप्त मिल सके। हुसैनगंज पावर हाउस की क्षमता बढ़ाई जाए।जरा सी बारिश होने पर विद्युत कटौती होने से भी बचा जा सके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी अवगत कराया की।जो भी पुराने जर्जर तार है सभी जगह के बदले जाएं ताकि किसानों को विद्युत फॉल्ट की समस्या का सामना न करना पड़े और जो भी लाइनमैन है उन्हें आगाह कर दिया जाए की शिकायत मिलते ही तत्काल समस्या का समाधान करें
 धरना प्रदर्शन में प्रीतम सिंह चंदेल किसान यूनियन भिटौरा ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद आजम,राजकुमार सिंह गौतम जिला अध्यक्ष, अवधेश, विजय सिंह, कल्लू सिंह भदोरिया  सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय किसान एकत्रित होकर हुसैनगंज पावर हाउस का घेराव किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र