राजीव गांधी की अस्सीवी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेसियों ने किया याद
राजीव गांधी की अस्सीवी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेसियों ने किया याद

फतेहपुर।जनपद में ब्लॉक स्तर से लेकर मुख्यालय तक कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की अस्सी वी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे याद करते हुए उनकी कार्य शैली एवं देश के प्रति अगाध प्रेम पर प्रकाश डाला।
जिला/शहर कांग्रेस कार्यालय ज्वाला गंज में कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी जी की छवि पर माल्यार्पण कर जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राजीव जी का देश के प्रति अगाध प्रेम आज के सत्ता लोलूप नेताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है, उन्होंने भारत को विश्व मे प्रथम स्थान पर करने का स्वप्न देखा था परंतु यह देश का दुर्भाग्य है कि असमय काल ने उन्हें निगल लिया , श्री चौहान ने आगे कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उनके द्वारा किए गए प्रयास आज देश को नई दिशा देने में सहायक हो रहे हैं। सभा में उपस्थित शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि राजीव जी को ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे किसानों व निर्बल वर्ग के जीवन यापन को लेकर एवं युवाओं व महिलाओं के उत्थान को लेकर विषेस चिंता थी जिसके लिए उनके द्वारा उठाए गए कदम आगे कारगत साबित हुए । कार्यक्रम में शामिल उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी एडवोकेट, शेख एजाज अहमद, संगठन प्रभारी राजन तिवारी, जिला प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, ब्रजेश मिश्रा, औसाफ भाई, ने भी अपने संबोधन में राजीव गांधी जी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें महान व्यक्तित्व का धनी बताया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से चौधरी मोइन राइन, सहाब अली, विवेक मिश्रा सादाब अहमद आदित्य श्रीवास्तव , अजय बच्चा, वकील अहमद, हम्माद हुसैन, शावेज़ आलम अंसारी, अजय श्रीवस्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र