पवित्र धारा वृक्षारोपण अभियान के तहत गंगा के किनारे रोपे गए पौधे
फतेहपुर।सामाजिक वानिकी वन विभाग द्वारा आलमपुर नरही विकास खंड भिटौरा में आज पवित्र धारा वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम गंगा के किनारे रोपा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर राम किशोर, रामानुज त्रिपाठी नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल मौजूद रहे । कार्यक्रम में डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि पवित्र धारा वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद में कुल 1,30,000 पौधों का रोपण किया गया है । जो की गंगा एवं यमुना के धारा से 5 किलोमीटर के दायरे में हैं । उन्होने आम जनता से आह्वान किया कि इस वृक्षारोपण को बचाने में, उनकी सेवा करने में मां गंगा की प्रसन्नता प्रकट होगी । उन्होंने प्रधान से निवेदन किया कि इस वृक्षारोपण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण सुरक्षा समिति का भी गठन करें । ताकि पौधों की देखरेख एव सुरक्षा हो सके । कार्यक्रम में नमामि गंगे के संयोजक शैलेन्द्र शरन सिंपल ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है जिसमे सभी लोगों को एक पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा व देखरेख का संकल्प लेना होगा । जिला पंचायत सदस्य छेउका हुसैनगंज के डॉक्टर राम किशोर ने कहा कि वृक्षारोपण के बिना हमारा जीवन बेकार है बढ़ती हुई गर्मी से निजात पाने के लिए वृक्षारोपण एक ही एकमात्र विकल्प है । इस दौरान मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी रूप सिंह, छत्रपाल सिंह, अवधेश सिंह सीमा कुमारी वन दरोगा सुभाष राजू साहू दीपक मुकेश कुमार एवं वन कर्मी मौजूद रहे ।