पुराने विवाद को लेकर की गाली गलौज, थाने में न सुनवाई होने पर एसपी से न्याय की लगाई गुहार
फतेहपुर। जिले में थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को शिकायतीपत्र देते हुए दबंग से जान बचाने व न्याय की मांग की है।
हथगाम थाना व कस्बा के मजरा टीका का पुरवा निवासी किरन देवी पत्नी रामसिंह ने बताया कि विगत 03 अगस्त को गांव का ही दबंग अमर सिंह पुत्र मेघनाथ एक पुराने विवाद को लेकर मेरे दरवाजे पर आकर गालीगलौज करने लगा। मना करने पर मुझे पकड़ने के लिए दौड़ा तो मैं अपने को बचाने के लिए घर के अन्दर भागी, लेकिन उसने साड़ी पकड़ा और बाल पकड़ कर पटक दिया और मुझे गिरा कर अभद्रता करने लगा। शोरगुल मचाने पर पति सहित अन्य लोगों को आते देख जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गया। जिसकी लिखित शिकायत थाने में जाकर किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। जिससे आरोपी दबंग अमर सिंह का हौसला बढ़ गया और कहीं भी जा तेरी कोई सुनवाई नहीं होगी।
पीड़िता ने भयभीत होकर आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दबंग के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।